अखिलेश्वर तिवारी
जनपद श्रावस्ती के प्रसिद्ध सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी समाजसेवी मिथिलेश शुक्ला को बायोलॉजिकल साइंस में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है । डॉ शुक्ला की इस उपलब्धि पर तमाम शुभचिंतकों द्वारा बधाई दी जा रही है।
उपाधि प्राप्त करने के बाद मिथिलेश शुक्ला ने 12 मई को बताया कि मुझे अमेरिकन यूनिवर्सिटी के सौजन्य से कुलाधिपति प्रोतिमा मधु कृष्ण, महाकौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर सी मिश्रा तथा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ ए के वर्मा द्वारा मध्य प्रदेश के महा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह के दौरान पी एचडी (बायोलॉजिकल साइंस) की उपाधि प्रदान किया गया । उन्होंने अमेरिकन यूनिवर्सिटी तथा गुरुजनों का आभार व्यक्त किया है । श्री शुक्ला की इस उपलब्धि पर एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी, जिलापंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी व उनके प्रतिनिधि प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी सहित तमाम शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ