अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका रोड पर नवनिर्मित कॉम्प्लेक्स परिसर में सोमवार को बलरामपुर रियासत के पूर्व महाराज धर्मेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
12 मई को प्रतिमा अनावरण समारोह का शुभारंभ स्वर्गीय महाराज धर्मेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने किया। प्रतिमा अनावरण के पश्चात आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रीय नेताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। नगर पालिका रोड पर नवनिर्मित कॉम्प्लेक्स में महराजा धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। अनावरण कार्यक्रम में महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह भावुक होते हुए बोले मेरे पिता केवल मेरे लिए नहीं बल्कि बलरामपुर के लिए एक आदर्श पुरुष थे।
उन्होंने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सेवा और संस्कृति ही असली नेतृत्व है। मैं वचन देता हूं कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर बलरामपुर की सेवा करता रहूंगा। इस अवसर पर सदर विधायक पलटू राम, पूर्व विधायक मंगलदेव सिंह, विधायक गैसड़ी राकेश यादव एवं पूर्व सांसद चंद्रभाल मणि तिवारी ने भी सभा को संबोधित किया। सभी ने महाराजा धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह के सामाजिक योगदान की सराहना की और उन्हें बलरामपुर की आत्मा बताया। सभा में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बलरामपुर स्टेट के जनरल मैनेजर कर्नल आर के मोहंता (रिटा), संयुक्त सचिव बी के सिंह सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। समापन पर सभी अतिथियों ने महाराजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ