अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में अपने विद्यालय का परचम लहराया है । विद्यालय के होनहार छात्र शिवम पांडे ने 96% अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है । विद्यालय के 10 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक अर्जित किया है ।
13 मई को सीबीएसई बोर्ड के इंटर मीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया । सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के टाप टेन सूची में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है । सूची के अनुसार शिवम पांडे ने 96% अंक हासिल कर प्रथम स्थान अर्जित किया है । 95.8 प्रतिशत अंक के साथ आयुशी श्रीवास्तव ने दूसरा स्थान, 95.4 प्रतिशत अंक के साथ ओमकार शर्मा का तीसरा स्थान, 95.2 प्रतिशत अंक के साथ वैभव खंडेलवाल का चौथा स्थान, 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सुहानी श्रीवास्तव का पांचवा स्थान, 93.6 प्रतिशत अंक के साथ वैभव सिंह राना का छठवां स्थान, 92.4 प्रतिशत अंक के साथ नागेश चंद्र मिश्रा का सातवां स्थान, 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तनिष्क वर्मा का आठवां स्थान, 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अदिति केशरी का नवां स्थान तथा 90.6 प्रतिशत अंक हासिल कर सुमिता साहा ने दसवां स्थान हासिल किया है । सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुयश कुमार आनंद, सुजाता आनंद व प्रधानाचार्य आसिम रूमी सहित अन्य अध्यापक अध्यापिकाओं ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है । शुभम ने अपने सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है और भविष्य में आईआईटी करके देश की सेवा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। टॉप 10 में शामिल सभी छात्र-छात्राओं इंजीनियरिंग अथवा मेडिकल लाइन चुनने की इच्छा जाहिर की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ