अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के छात्र-छात्राओं का दबदबा सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में कायम रहा है । परीक्षा परिणाम में 91% अंक हासिल पीयूष प्रसून मिश्रा, निखिल त्रिपाठी व शांतनु गुप्ता ने संयुक्त रूप से विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है ।
13 मई, 2025 दिन मंगलवार को "सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम' घोषित हुआ। शहर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, के मेधावियों ने बाजी मारी। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने बताया कि विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है ।
विद्यालय के टॉप 10 बच्चों नें अच्छे नम्बरों से बाजी मारी है । जिसमें (91.0%) अंक पाकर नम्बर 1 रैंक पर प्रियश प्रसून मिश्रा, निखिल त्रिपाठी व शान्तनु गुप्ता, नम्बर 2 पर अक्षय राजपूत (89.0%), नम्बर 3 पर अनम रिजवी व प्रशान्त श्रीवास्तव (87.0%), नम्बर 4 पर आयुश सिंह (86.2%), नम्बर 5 पर धमेन्द्र मौर्या व जगन्नाथ यादव (85.4%), नम्बर 6 पर अंशिका यादव व शिवांगी श्रीवास्तव (85.0%), एवं अल्ताफ रहमान व देवेन्द्र मिश्रा (84.0%), पाकर 7वीं रैंक हासिल किया। बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यालय परिवार एवं बच्चों के परिवार में खुशियों की लहर सी दौड़ गयी है। बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्रबन्धक प्राचार्य डा० एमपी तिवारी नें बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ