Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा में हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से युवक की मौत

गोंडा के इटियाथोक में हाईटेंशन लाइन से झुलसकर मजदूर की मौत, निर्माणाधीन मकान पर सरिया बिछाने के दौरान हुआ हादसा, मकान पर छत डालने के लिए लगाई जा रही थी शटरिंग।



कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी से परिवार में कोहराम मच गया। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव में हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से युवक झुलसकर घायल हो गया। उसे तत्काल जिले के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है।


अब जानिए पूरा मामला 

बताया जाता है कि लक्ष्मणपुर गांव में एक मकान का निर्माण हो रहा है, मकान निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है, दीवारें तैयार हो चुकी है, शटरिंग व्यवस्था से छत ढालने के लिए सरिया का जाल बनाया जा रहा था। मकान निर्माण में काम कर रहा मजदूर सरिया उठाकर रख रहा था, इसी दौरान मकान के पास से गुजर रही हाइटेंशन लाइन के तार में सरिया छू गया। सरिया के छू जाने से युवक मौके पर झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को देखकर मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों में सनसनी फैल गई। उनके हल्ला गुहार मचाते ही लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया।


 दिहाड़ी मजदूर था मृतक 

बताया जाता है कि इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत कलेना गांव का रहने वाला 32 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र स्वर्गीय मेहीलाल जीविकोपार्जन के लिए लोगों के घर निर्माण या खेत खलिहानों में मजदूरी करता है। शनिवार को वह बतौर मजदूर काम करने के लिए लक्ष्मणपुर गांव गया हुआ था। जहां मकान के पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन उसकी मौत के रूप में मौजूद थी, जरा सी चूक होते ही एक ही झटके में उसकी जिंदगी तबाह कर दी।


भयानक रही घटना 

बताया जाता है कि घटना दर्द नाक की नहीं बल्कि बहुत ही भयानक थी, लक्ष्मण जब करंट के चपेट में आया तब साथी श्रमिक उसे झुलसता हुआ देख रहे थे, करंट लगने के खौफ से लोग चीख कर गुहार लगाने के सिवा चाहकर भी कुछ न कर सके। झटके से युवक झूलसकर विद्युत के सम्पर्क से अलग हो गया तब उसे जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया।


बोले इंस्पेक्टर 

इटियाथोक थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने दूरभाष पर बताया कि हादसे के बावत सुनने में आया है, लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। अपने स्तर से जांच कराई जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे