Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कावड़ मेले में बच्चे संग घुसा हाथी, ट्रैक्टर ट्राली को खिलौने की तरह पलटा, भंडारे में मची अफरा तफरी

उत्तराखंड के देहरादून में कावड़ मेले में हाथी का तांडव, शोर सुनकर बिगड़ा हाथी, ट्रैक्टर ट्राली को पलटा पलटा, एक गंभीर।



उत्तराखंड के देहरादून में मतवाले हाथी ने कांवड़ मेले में हड़कंप मचा दिया, जिससे मेले के रंग में भंग पड़ गया। हाथी के उदंडता का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के शाम देहरादून के मनिमाई मंदिर के पास कावड़ मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था। कांवड़ियों की भीड़ इकट्ठा होने के साथ गाजे बाजे और डीजे के शोरगुल ने अक्सर कायम रहने वाले सन्नाटे को खत्म कर दिया था, इसी दौरान एक मादा हाथी अपने बच्चे के साथ मेले में पहुंच गया।


हाथी ने ट्रैक्टर ट्राली को बना दिया खिलौना

हाथी के मेले में घुसते ही अफरा तफरी माहौल बन गया, लोग हल्ला गुहार मचाने लगे, जिससे हाथी ने नाराज होकर खड़े हुए एक ट्रैक्टर ट्राली खिलौने की तरह पलट दिया। ट्रैक्टर ट्राली के पलटने के दौरान चपेट में आ जाने से एक युवक घायल हो गया। जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर तत्काल रेफर कर दिया। हाथी की उदंडता का वीडियो यहां देखें 👇।



अक्सर आते हैं हाथी 

बताया जाता है कि देहरादून और हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क के आसपास क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों के आने जाने से स्थिति बदतर हो जाती है। देर शाम को कांवड़ियों के आगमन के बाद भंडारे की तैयारी अपने चरम पर थी, इसी दौरान हाथी अपने बच्चे के साथ आ गया, जिसने मेले में अशांति फैल गई। मेले में दोनों हाथियों का उत्पादन लंबे समय तक जारी रहा।


डीजे के आवाज से दबी रही उत्पात की आवाज

बताया जाता है कि हाथी ने सबसे पहले सिद्धपुरम हर्रावाला के रहने वाले संजय पर हमला किया था, लेकिन डीजे की आवाज इतनी तेज थी, कि हाथी के हमले की जानकारी ही नहीं हो सकी। हाथी ने संजय को पटकने के बाद गड्ढे में धकेल दिया था।


अलर्ट फॉरेस्ट डिपार्मेंट 

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, हाथी को शांत करवा करके उसका मूमेंट जंगल के तरफ कराया गया, एक्सपर्ट के मुताबिक मेले में तेज ध्वनि से बजाए जा रहे डीजे और पटाखे की आवाज सुनकर हाथी विचलित हो गया था। जिससे वह रिहायशी इलाकों में आ पहुंचा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे