बागपत के बड़ौत में आशा कार्यकत्री के माथे पर गोली मारकर हत्या, मौसेरे देवर के घर में मिला महिला का शव, मृतका के पति का मौसेरा भाई घर से फरार।
उत्तर प्रदेश के बागपत में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है, आशा वर्कर के माथे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रिश्तेदार के घर में उसका निर्वस्त्र शव पाया गया है। मामले में मृतका के पति ने मौसेरे भाई के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़ौत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी नगर कॉलोनी में 44 वर्षीय आशा वर्कर का उसके रिश्तेदार के घर में नग्न अवस्था में बोरी में भरा हुआ शव पाया गया है। मृतका के माथे पर गोली लगने के निशान हैं। परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 44 वर्षीय आशा वर्कर गांव से बड़ौत शहर में आई हुई थी। लेकिन देर शाम तक वह वापस घर नहीं पहुंची। परिजन आशा वर्कर को खोजते हुए दस किलोमीटर दूर पूर्वी नहर किनारे निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे, जहां बोरी में भरा हुआ महिला का शव पाया गया। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
नग्न अवस्था में मिला शव
बताया जाता है कि शव बोरी में बंधा हुआ था, महिला के माथे पर गोली लगने का निशान बना हुआ था, शरीर पर कई जगह खरोच के निशान बने हुए थे, महिला का बदन निर्वस्त्र था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मौसेरे देवरा पर हत्या का आरोप
महिला के पति ने गन्ना क्रय केंद्र में तैनात लिपिक अपने मौसेरे भाई के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पति के मुताबिक उनके मौसेरे भाई वर्तमान समय में बड़ौत में अपना मकान बनवा रहे हैं, उन्हीं के द्वारा यह कृत किया गया है। वारदात के बाद से मौसेरा भाई भूपेंद्र फरार है। पति के मुताबिक भूपेंद्र से पत्नी का 3 हजार रुपए को लेकर लेनदेन था, उन्हीं पैसों के लिए वह घर से निकली थी।
बोले इंस्पेक्टर
बड़ौत प्रभारी निरीक्षक मनोज चहल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। मृतक के पति के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ