Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रधान के ड्राइवर ने साथी के साथ मिलकर की थी हत्या, शराब पार्टी के बाद प्रेमी प्रेमिका को मार डाला

कौशांबी के चरवा में प्रेमी प्रेमिका की हत्या का खुलासा, प्रधान का ड्राइवर ने साथी के साथ गिरफ्तार, मृतक के प्रेमिका से संबंध बनाना चाहते थे आरोपी। 



उत्तर प्रदेश के कौशांबी पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी ने पुलिस के गिरफ्तारी के दौरान गोली चला दी, दूसरे को मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को चरवा पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका के हत्यारोपी ग्राम प्रधान के ड्राइवर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके थे, जिसके कारण प्रेमी प्रेमिका की हत्या कर दी थी।


क्या है पूरा मामला

बता दे कि 29 जून को चरवा थाना क्षेत्र के गौहानी कला गांव के बाहर धान के खेत में एक महिला और पुरुष का शव पाया गया था। जिनकी पहचान प्रेमी गोरेलाल और प्रेमिका गुड़िया देवी के रूप में हुई थी। इसी दौरान पुलिस के हाथ एक बड़ा सुराग लग गया था। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया था।


एक चाबी ने खोला हत्या का रहस्य 

वारदात के बाद पुलिस की अलग-अलग टीम लगातार काम कर रही थी, तमाम सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य को इकट्ठा किया गया, लेकिन घटना वाले दिन ही पुलिस के हाथ एक बड़ा सुराग लग गया था। दरअसल घटनास्थल के पास एक ट्रैक्टर की चाबी बरामद हुई थी। जिसमें लगे छल्ले ने आरोपी की पहचान करवाने के लिए सीधा इशारा किया। यह छल्ला किसी और का नहीं बल्कि ग्राम प्रधान के ट्रैक्टर के चाबी का छल्ला था। मृतक प्रेमी युगल मजदूर तबके के थे। महिला, गांव के मनरेगा में मजदूरी करती थी। ट्रैक्टर के चाबी का छल्ला प्रधान के ट्रैक्टर चालक की पुष्टि कर रही थी, जिसकी जांच पड़ताल के दौरान वास्तविक पुष्टि हो गई। इस दौरान पुलिस को थाना क्षेत्र के मलाका गांव के रहने वाले वीरेन्द्र पुत्र जगपति और भिखारी का पुरवा के रहने वाले शिव बाबू पासी पुत्र बचान पासी के संलिप्तता की जानकारी हो गई।


पुलिस पर चला दी गोली 

2 जुलाई के सुबह पुलिस टीम मुखबिर के सूचना पर आरोपी वीरेंद्र को काजू मुर्गी फार्म के पास गिरफ्तार करने के लिए गई थी। पुलिस को आते हुए देखकर वीरेंद्र ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। लेकिन पुलिस वालों की किस्मत अच्छी थी, पुलिस ने अपना बचाव करते हुए आरोपी को सरेंडर करने के लिए चेतावनी दी, लेकिन आरोपी वीरेंद्र ने मौके से भागते हुए पुलिस पर दूसरी राउंड गोली चला दी। तब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो आरोपी के दाहिने पैर में लगी। गोली लगते ही वीरेंद्र मुंह के बल गिर गया। लपककर पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। उपचार के लिए तत्काल मंझनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही दूसरी टीम ने, मुखबिर के सटीक सूचना पर दूसरे आरोपी शिव बाबू पासी को थाना क्षेत्र के पंसौर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।


प्रेमी प्रेमिका की आखिर क्यों की हत्या 

पुलिस के पूछताछ में प्रेमी युगल की हत्या का हैरानी भरा मामला सामने आया है। दोनों आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि, हत्या से पहले उन्होंने शराब पार्टी की थी। इसके बाद उन्हें शबाब की उम्मीद थी। लेकिन मंसूबे पूरे न होने के कारण वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपियों ने बताया कि गोरेलाल और गुड़िया दोनों शराब के शौकीन थे। हम सब गांव के थे एक दूसरे को जानते थे। 28 जून की शाम प्रेमी युगल शराब ठेके के पास शराब पी रहे थे। इस दौरान हम दोनों भी शराब पीने पहुंचे थे। जहां से वापस लौटने के दौरान गौहानी कला गांव के पास एक टीले पर बैठकर सभी लोगों ने फिर शराब की पार्टी की। इस दौरान जब गोरेलाल और गुड़िया पर ज्यादा नशा चढ़ गया, तब गोरेलाल ने गुड़िया से संबंध बनाना चाहा, जिससे हम लोगों की भी संबंध बनाने की इच्छा जागृति हो गई। जिसका गोरेलाल ने विरोध किया, इसी कारण से विवाद हो गया। इसी दौरान गुड़िया के मुंह पर सरिया से मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देखते ही गोरेलाल मौके से भागने लगा, ऐसे में यह डर था कि गोरेलाल पूरे मामले को उजागर कर देगा, इस कारण से उसको दौड़ कर पकड़ लिया गया। सरिया से उसके सिर पर मार कर उसकी भी हत्या कर दी गई।


 नशे की हालत में दफनाया शव

आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि हत्या करने के बाद दोनों के शव को पानी भरे धान के खेत में ले जाकर मिट्टी डाल दिया था। जिससे कोई सबूत न रहे। वीरेंद्र के ट्यूबवेल पर नहा करके कपड़े धोकर पहन लिए थे। सरिया को पुलिया के पास झाड़ियां में छिपा दिया था।


बोले एसपी 

मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एसओजी संयुक्त टीम ने एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे आरोपी की मुखबिर खास के सूचना पर गिरफ्तारी हुई है। दोनों आरोपियों ने हत्या के आरोपी को स्वीकार कर लिया है। दोनों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे