प्रतापगढ़ के कंधई पुलिस में धर्म परिवर्तन के मामले में की बड़ी कार्रवाई, धर्मांतरण कराने वाले काजी समेत सात गिरफ्तार, उत्पीड़न के आरोप में पति समेत ससुराल वालों की गिरफ्तारी, गरीब के बेटी को रुपए का लालच देकर कराया था धर्म परिवर्तन।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चौंकाने वाला मामला देखने को मिला है, यहां गरीब की बेटी को गरीबी दूर करने के लिए धर्म परिवर्तन करके समुदाय विशेष से निकाह करना पड़ा। इसके बाद उसके प्रताड़ना का दौर इस कदर शुरू हुआ कि युवती को न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगानी पड़ी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को कंधई पुलिस ने गरीब के बेटी का धर्मांतरण करवा कर निकाह करवाने वाले काजी और युवती के ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया है। अपने साथ हो रही लगातार ज्यादती को लेकर युवती ने पुलिस में गुहार लगाई थी।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, कंधई थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले गरीब बाप की बेटी को उसके आर्थिक स्थिति में सुधार, व संपन्नता का लालच देकर समुदाय विशेष के लोगों ने उसका धर्मांतरण करवा दिया था। क्षेत्र के रहने वाले समुदाय विशेष के लोग गरीब के बेटी को ले जाकर काजी समीर से धर्मांतरण करवा दिए। युवती के मुस्लिम समुदाय में शामिल होने के बाद सुल्तानपुर के रहने वाले अपने रिश्तेदार मामा के लड़के इजराइल के घर मेराज से निकाह करवा दिया गया। काजी समीर ने धर्मान्तरण और निकाह में अपनी भूमिका निभाई।
लखनऊ में शुरू हुई प्रताड़ना
मेराज लड़की से निकाह करने के बाद उसे लेकर लखनऊ चला गया, जहां लड़की के ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति मेराज, के अलावा जेठ फिरोज, ससुर मकसूद, इजराइल, सास शहनाज बानो, अकरम बहनोई ने गाली गलौज, मारपीट व अभद्रता करना शुरू कर दिया, हद तो तब पार हो गई जब घर के लोगों ने उससे छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। जिसका युवती ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।
कंधई पुलिस में मुकदमा
घर से निकाले जाने के बाद युवती किसी तरह से वापस अपने पिता के घर पहुंची, घर वालों को आपबीती सुनाई। जिससे घर वालों के सारे अरमान चकनाचूर हो गए। उन्होंने बेटी का धर्मांतरण सिर्फ इसलिए करवा दिया था कि वह उस घर में रानी बनकर रहेगी। लेकिन क्रूर ससुरालियों ने उसकी स्थित नौकरानी से भी बदतर कर दी। बेटी का दर्द सुनकर परिवार वाले आंखों में आंसू लिए दर्द का घूंट पी गए, लेकिन उन्होंने फिर हिम्मत जुटाई, 1 जुलाई को कंधई पुलिस में अपने साथ हुए ज्यादती को लेकर न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया। तो वह भी हैरान रह गई। पीड़िता के सभी आरोप सही पाए गए।
बोले एएसपी
मामले में पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सभी 7 आरोपियों को मजिस्ता मोड़ के पास से गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ