हापुड़ के हाफिजपुर में भीषण हादसा, चार बच्चों सहित पांच की दर्दनाक मौत, बच्चों को स्विमिंग पूल से बाइक पर लेकर लौट के दौरान हुआ हादसा।
सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कैंटर गाड़ी गाड़ी ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे एक ही परिवार के चार बच्चों सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के हापुड़ बुलंदशहर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार चार बच्चों सहित एक युवक की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के है, परिवार के पांच सदस्यों के मौत की खबर सुनकर परिवार में मचा कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए ।
स्विमिंग पूल गए थे लोग
बताया जाता है कि हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीद पूरा के रहने वाले दानिश अपने परिवार के बच्चों को लेकर हाफिजपुर थाना क्षेत्र स्थित पड़ाव के पास अपने निर्माणाधीन स्विमिंग पूल पर गए हुए थे। रात के लगभग साढ़े दस बजे एक ही मोटरसाइकिल सवार होकर सभी वापस घर लौट रहे थे, तभी कैंटर गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार चारों बच्चे और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, ठोकर लगते ही बच्चे और युवक अलग-अलग गिरे। हादसा होते ही कैंटर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला।
निजी अस्पताल में मौत
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, तत्काल सभी घायलों को हापुड़ के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही तत्काल सभी को मृत करार दे दिया। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इलाके में शोक
एक ही परिवार के चार बच्चों और युवक के मौत से पूरा इलाका शोक में डूब गया। वहीं मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।
बोले एएसपी
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि, दुखद घटना में चार बच्चों और एक वयस्क की मौत हुई है। कैंटर गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ