गोंडा के मनकापुर में बाइक की ठोकर लगने से तीन घायल, महिला सहित बाइक सवार घायलों की स्थिति गंभीर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सामने अचानक महिला के आ जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दोपहर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनकापुर नवाबगंज मार्ग स्थित भिटौरा के चिरैया गांव के पास पैदल जा रही महिला को अनियंत्रित होकर बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दोनों भाई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।
बहन के घर जा रहे थे दोनों भाई
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के कुंजलपुर गांव के रहने वाले जब्बार अली के दोनों लड़के 23 वर्षीय इरफान और 18 वर्षीय नौशाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर क्षेत्र के मद्दव भट्ठा के पास रहने वाली अपनी बहन के घर जा रहे थे, वही मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अंबरपुर गांव की रहने वाली 60 वर्षीय ऊना पत्नी स्वर्गीय हीरा बैंक जाने के लिए घर से पैदल निकली थी। जैसे ही चिरैया गांव के पास पहुंची पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दिया, महिला से टकराते ही बाइक सवार दोनों भाई भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दो गंभीर रेफर
स्थानीय लोगों के सूचना पर 108 एंबुलेंस टीम के सोनू और दिनेश ने तीनों घायलों को मनकापुर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला और एक युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर तत्काल जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
बोले डॉक्टर
इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डॉक्टर आलोक चौधरी ने बताया कि नौशाद के सिर में गंभीर चोट आई थी, जिससे उसे बार-बार पलटी हो रही थी, वहीं महिला के सिर वह पैर में गंभीर चोट आई थी, इसलिए दोनों को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। वही इरफान को उपचारित किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ