बरेली के नवाबगंज में धोखेबाज प्रेमी नहीं लाया बारात, धरी रह गई शादी की तैयारी, 2 जुलाई को होना था निकाह, सज धज कर थाने पहुंची दुल्हन।
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दुल्हन को उसके प्रेमी ने धोखा दे दिया है। बारात लेकर आने वाला प्रेमी धोखेबाज निकल गया, पंचायत में बारात लाने की लिखा पढ़ी करने के बाद कहीं और बारात लेकर चला गया। ऐसे में दुल्हन अपने प्रेमी दूल्हे के आने का इंतजार करती रह गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के ईद जागीर में 2 जुलाई को प्रेमी बारात लेकर आने वाला था, जिसके लिए दुल्हन के घर पर शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन के नाते रिश्तेदार भी इकट्ठा हुए थे। बारात दोपहर में ही आ जाना था लेकिन देखते देखते शाम हो गई, बारात का पता नहीं चला।
2 साल की मोहब्बत चढ़ी परवान
गांव की रहने वाली युवती का सलमान पुत्र तसव्वर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 2 साल से दोनों एक दूसरे से मिला करते थे, लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं हुई। कुछ दिन पहले युवती को सलमान अपने प्रेम जाल में फंसा कर भाग ले गया था। तब मामला पुलिस में पहुंचा था। फिर दोनों के मोहब्बत की चर्चा आम हो गई थी।
मोहब्बत पर लगा धोखे का ग्रहण
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवती को तलाश लिया, युवती सलमान के मामा यासीननगर के रहने वाले सुभान के घर मौजूद थी। मामले में दोनों पक्ष के लोग इकट्ठा हुए, जहां इस बात पर सलमान के पिता तसव्वर ने लिखित आश्वासन दिया कि उनका बेटा सलमान 2 जुलाई को बारात लेकर आएगा। जिसके लिए शादी की सारी तैयारियां शुरू कर दी गई थी। शाम होने पर बारात नहीं आने का कारण तलाशा गया तो पता चला कि 2 जुलाई को सलमान बारात लेकर घर से निकला जरूर है, लेकिन किसी और को दुल्हन बनाने के लिए उसे नहीं। यह बात जब परिजनों को पता चली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
थाने पहुंची दुल्हन
सेहरा बांध कर आने वाले दूल्हे का इंतजार करने वाली दुल्हन हाथों में मेहंदी रचाए हुए बुर्का पहनकर कोतवाली पहुंच गई। अब दुल्हन को प्रेमी से मिले धोखे में न्याय की दरकार है। दुल्हन ने कहा कि निकाह नहीं करने की स्थिति में अब वह अपने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी वह जेल जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ