शाहजहांपुर के पुवायां मामा के पाटीदारों ने हाई स्कूल के छात्र को गोली मारकर की हत्या, मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था छात्र, जमीनी विवाद में जताई जा रही है हत्या की आशंका।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मानवता ही नहीं रिश्ते भी शर्मसार हुए हैं, पढ़ाई करने के लिए मामा के घर रह रहे हाई स्कूल के छात्र को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारियों में मौका मुआयना किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पुवायां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर जप्ती गांव में रहकर पढ़ाई करने वाले हाई स्कूल के छात्र अपूर्व अवस्थी को कुंवरपुर जप्ती गांव के सामने बण्डा रोड पर गोली मारकर घायल कर दिया गया। लोगों ने अपूर्व को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। वारदात की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया।
स्कूल से लौटने के दौरान वारदात
बताया जाता है कि अपूर्व अवस्थी विद्यालय गया हुआ था, वहां से लौटने दबंगों ने रास्ते में रोक लिया, मारपीट करते हुए सीने पर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के तमाम लोग दौड़ पड़े लेकिन तब तक बदमाश मौके से भाग निकले।
पहले भी विवाद के आरोप
बताया जाता है कि मृतक के मामा का पाटीदारों से अपूर्व का पहले भी विवाद हो चुका था, बताया जाता है कि दबंग के दबंगई के चर्चे आम है। उनकी दहशत पूरे गांव में रहती है। पूर्व के विवाद की रंजिश में अपूर्व की गोली मारकर हत्या की गई है, हालांकि पुलिस इसे जमीनी रंजिश से जोड़कर देख रही है।
नामजद मुकदमा
वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के शव को पंचायत नामा उपरांत पीएम के लिए कब्जे में ले लिया। घर वालों के शिकायती पत्र पर नामजद बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बोले एसपी
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी में वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। जमीनी विवाद में मामा के रिश्तेदारों ने गोली मारकर हत्या की है। हत्या आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ