सहारनपुर में आबकारी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने दबोचा, ₹25000 रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एफ़डी के 45 हजार वापसी को लेकर मांगी थी रिश्वत।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एंटी करप्शन टीम ने आबकारी निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया है। एंटी करप्शन टीम आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है, रिश्वत का पूरा रुपया आरोपी के पास से बरामद हो गया है।
बताते चले कि आए दिन रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्यवाही देखने को मिलती है, उसके बावजूद इंस्पेक्टर जैसे पदों पर बैठे लोग मौका मिलते ही रिश्वत की मांग कर बैठते है। इस दौरान रिश्वत देने वाला जरा भी समझदारी दिखा देता है तो उन्हें गिरफ्तारी के साथ शर्मशार होना पड़ता है। इसके बाद भी रिश्वतखोरों में रिश्वत का मोह कम नहीं हो रहा है। ऐसा ही मामला सहारनपुर में देखने को मिला है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के दोपहर में उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम ने जिले के आबकारी कार्यालय के पास अंबेडकर नगर चौक से रुपयों के भूखे निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
क्यों मांगी रिश्वत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नागल थाना क्षेत्र के रणमलपुर गांव के रहने वाले सुनील कुमार ने टेंडर डाला था, उन्हें को 45 हजार रुपए प्रतिभूति राशि प्राप्त होना था। लेकिन आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार वापस करने में शिकायतकर्ता सुनील को बार-बार दौड़ा रहे थे। कह रहे थे कि रकम के मुताबिक खर्च करना होगा। तभी वापसी संभव है। तब मामले में एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर दी।
रंगे हाथों गिरफ्तार
बुधवार के दोपहर, ट्रैप टीम ने आबकारी विभाग के सेक्टर वन में तैनात निरीक्षक को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया, सुनील ने निरीक्षक से दूरभाष पर बात करके उनके मौजूदगी की जानकारी की, निरीक्षक ने उन्हें चौक में बुला लिया। अंबेडकर नगर चौक में जैसे ही सुनील ने निरीक्षक को रिश्वत के रुपए सौंपा, आसपास में मौजूद टीम ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रैप टीम ने आरोपी से रंगे हुए नोटों को बरामद कर थाना जनकपुरी में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ