संत कबीर नगर के खलीलाबाद में प्रेमिका ने प्रेमी का काटा गुप्तांग, गंभीर दशा में प्रेमी को परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल, प्रेमिका के फोन करने पर मिलने पहुंचा था आशिक, 6 वर्षों की मोहब्बत में चला धारदार हथियार।
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसको जानने के बाद रोंगटे खड़े हो जाएंगे। माशूका ने आशिक को फोन करके मिलने के लिए बुला लिया, जिसके बाद उसके गुप्तांग को काटकर लहूलुहान कर दिया। जिससे आशिक की स्थिति गंभीर हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात खलीलाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक का गुप्तांग कट जाने से उसकी स्थिति बिगड़ गई। परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सकों के कड़ी मशक्कत के बाद युवक के सेहत में सुधार देखने को मिली।
प्रेमिका के घर में था प्रेमी
बताया जाता है कि प्रेमी युवक का पड़ोस गांव की रहने वाली युवती से बीते 6 वर्षों से लगातार बातचीत होती रहती थी। दोनों की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं थी, फिर भी दोनों छुप छुप मिला करते थे। सोमवार के देर रात में अचानक से प्रेमिका ने प्रेमी को फोन करके घर बुला लिया। जैसे ही प्रेमी के घर वाले नींद की दहलीज से गुजरने लगे, धीरे से प्रेमी प्रेमिका के घर निकल गया। जहां देर रात में प्रेमी प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, तभी गुस्से में प्रेमिका हैवान बन गई। उसने, ब्लेड से प्रेमी के गुप्तांग पर वार कर दिया।
पूरी रात प्रेमिका के पास पड़ा रहा प्रेमी
घायल होने के बाद प्रेमी पूरी रात प्रेमिका के पास मौजूद रहा, निजी अंग से हो रहे रक्तस्राव को रोकने का प्रयास करता रहा, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी, मंगलवार तड़के 5:00 बजे स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर वह गंभीर दशा में भाग कर घर पहुंचा। तब परिजनों ने युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां, घंटों कड़ी मशक्कत के बाद रक्तस्राव को रोका जा सका।
दोनों तरफ से सन्नाटा
मामले में खलीलाबाद इंस्पेक्टर पंकज पांडेय का कहना है कि, संबंधित मामले में शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ