Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...अग्नि वीर 15 अगस्त तक स्नातक पाठ्यक्रम के लिए इग्नू में ले सकेंगे प्रवेश

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा जुलाई 2025 सत्र में अग्नि वीरों के लिए कौशल आधारित स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है। थल, जल एवं वायु सेनाओं में अग्निपथ योजना में कार्यरत इच्छुक अग्निवीर इग्नू की आधिकारिक वेबसाईट www.ignou.ac.in पर जाकर https://ignou-defence.samarth.edu.in लिंक के माध्यम से 15 अगस्त 2025 तक प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ० अनिल कुमार मिश्र ने 7 अगस्त को बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने रक्षा बलों के साथ एक समझौता ज्ञापन किया है, जिसमें तीनों रक्षा सेनाओं में सेवारत अग्निवीरों के कौशल और सम्बन्धित ज्ञान को बढ़ाने के लिए कौशल आधारित कला स्नातक, वाणिज्य स्नातक, विज्ञान स्नातक, पर्यटन प्रबन्धन में स्नातक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग में स्नातक, कार्यक्रम आरम्भ किया है। यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क और राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के मानदण्डों के अनुरूप समरेखित किया गया है। इस पाठ्यक्रम की पूरी रूपरेखा को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् तथा राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद् द्वारा पूरी तरह से मान्यता दी गयी है। अग्निवीरों को उपाधि अथवा डिप्लोमा इग्नू के द्वारा कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात प्रदान की जायेगी ।उप-निदेशक डॉ० अनामिका सिन्हा ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के बत्तीस जिलों में इग्नू के अध्ययन केन्द्र स्थापित किये गये हैं और इच्छुक अग्निवीर अभ्यर्थी किसी भी इग्नू अध्ययन केन्द्र पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को समर्थ पोर्टल पर जाकर सर्वप्रथम अपनी डि.ई.बी. आईडी बनानी होगी। इसके लिए उन्हें सबसे पहले ए.बी.सी. (ABC) आई.डी. बनाकर डि.ई.बी. आईडी के रजिस्ट्रेशन पेज पर अपने ई-मेल आई.डी., आधार तथा मोबाईल नम्बर के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होनें बताया कि इस कार्यक्रम को उत्तीर्ण करके अग्निवीरों के लिए भविष्य में विभिन्न प्रकार की नौकरियों एवं उच्च शिक्षा पाने के अवसर उपलब्ध हो जायेंगे तथा यह डिग्री देश-विदेश में भी मान्य होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे