अमेठी के जामो में गोश्त बनाने से इंकार करने पर पत्नी की हत्या, पत्नी के झगड़े से नाराज पति ने ब्लेड से काट दिया था गला, पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर किया खुलासा।
उत्तर प्रदेश के अमेठी पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पति को आला कत्ल ब्लेड के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी का पीछा करके पति ने ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को जामो पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पति को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ब्लेड बरामद कर लिया है। पति ने पत्नी के सीने पर घुटने के बल चढ़कर बेहोश करने के बाद ब्लेड से गला काट दिया था।
क्या है पूरा मामला
बता दे कि 1 अगस्त को जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्ते का पुरवा के मजरे पूरब गौरा में 45 वर्षीय महिला का शव पाया गया था। जिसकी पहचान गांव निवासी 45 वर्षीय इलायची देवी पत्नी दादू मंगता के रूप में हुई थी। जांच पड़ताल के दौरान शव के पास एक ब्लेड का रैपर मिला था। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम भेजने के बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
दुकानदार से खुला राज
पुलिस ने मामले में जांच करते हुए ब्लेड के रैपर को दिखाते हुए दुकानदारों से संपर्क किया, इस दौरान गौरा चौराहे के दुकानदार सुशील कुमार ने बताया कि उक्त कंपनी का ब्लेड वह अपनी दुकान पर बेचता है। 31 जुलाई की शाम पान, सुपारी, राजश्री (गुटखा) की खरीदारी के दौरान दादू मंगता ने ब्लेड खरीदा था।
पति के आगे निकली पत्नी नहीं लौटी
पुलिस की जांच के दौरान दादू के बगल रहने वाले धर्मेंद्र ने बताया कि घटना की रात वह शौच के लिए निकाला था, इस दौरान दादू की पत्नी तेजी से भागते हुए जा रही थी, जिसका पीछा करते हुए दादू भी जा रहा था। इस दौरान वह उसे रोकने का प्रयास कर रहा था लेकिन उसके पत्नी के कदम नहीं थम रहे थे। कुछ देर बाद दादू वापस अकेले लौट आया था।
पुलिस को किया गुमराह
इस बाबत दादू से पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने बताया कि शाम के 5:00 बजे उसकी पत्नी वारिसगंज बाजार गई थी, इसके बाद लौट कर नहीं आई, उसका शव पाया गया। लेकिन पुलिस के जांच में पति का बयान सिरे से खारिज हो गया। मामले में पुलिस ने छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज को रिवर्स मोड में देखना शुरू किया तो पता चला कि मृतका बाजार गई ही नहीं थी। शाम को उसने कबाड़ बेचा था इसके बाद वापस घर चली आई थी। पुलिस को दिए गए बयान, जांच में अपने मिले तथ्यों से मेल नहीं खा रहे थे।
पुलिस कस्टडी में आने के बाद उगल दिया सच
मामले में पुलिस ने आरोपी पति दादू मंगता उर्फ काने पुत्र विफई मंगता को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तब उसने सच-सच बक दिया। पुलिस के पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि वह मीट खाना चाहता था, मीट लेकर आया था, धुलने और बनाने से पत्नी ने इनकार कर दिया। जिससे उसका झगड़ा हो गया था। नाराज होकर पत्नी घर से निकल कर जाने लगी थी। जिसे मनाने के लिए पीछे-पीछे दौड़ा था। कुछ दूर चलने के बाद उसका हाथ पकड़ कर वापस लाना चाहा था, लेकिन वह वापस आने के बजाय गाली देने लगी।
ब्लेड से काट दिया गला
आरोपी ने बताया कि खुद को अपमानित महसूस करके पत्नी को पटक कर सीने पर घुटने से दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। वह वापस होश में आती उससे पहले ही जेब में रखे हुए ब्लेड से गला काट दिया। जिससे वह तड़पने लगी, जब पूरा विश्वास हो गया कि उसकी मौत हो चुकी है तब उसके सीने से घुटने को हटाया।
अंतिम संस्कार कर देना चाहता था पति
उसने पुलिस के पूछताछ में यह भी बताया कि वह पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार करना चाहता था, लेकिन आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उसके योजना पर पानी फेर दिया।
बोले एएसपी
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है। उसने पत्नी की ब्लेड से गला काटकर हत्या करने की बात स्वीकार की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ