अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को इंटर हाउस राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
6 अगस्त को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षा पर्व से पूर्व इंटर हाउस राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । राखी प्रतियोगिता के अंतर्गत कार्यक्रम इंचार्ज कंचन श्रीवास्तव की दिशा निर्देशन में सभी हाउस के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की राखियों का निर्माण कर अपनी सृजन क्षमता का प्रदर्शन किया । लैवेंडर हाउस से शिवांगी, समृद्धि, नव्या, रितिका, अमीना, सुनैना निशिता, नसरीन ने लिली हाउस से रिया प्राची, जैस्मिन, वैष्णवी, नैना, मेदांत, फिदा, अमीना नूर, शफकत, काव्या, धन्या, आस्था ने ट्यूलिप हाउस से सौम्या, आराध्या ,अनुष्का ,आस्था ,अर्शी, वागीश, भूमिका ने तथा ऑर्किड हाउस से अनुष्का, आस्था, अंश, कैश ,प्रगति ,निधि ,आरुषि, अनन्या व भाव्या ने प्रतिभाग किया । राखी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यों अनुपमा सिंह एवं रीता शाह द्वारा बच्चों की रचनात्मक एवं सृजनशीलता का मूल्यांकन करते हुए ट्यूलिप हाउस को विजेता एवं लिली हाउस को उपविजेता घोषित किया । जबकि लैवेंडर हाउस तृतीय स्थान पर रहा । विद्यालय के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को विद्यालय द्वारा सेवा के सैनिकों को भेजी जाएगी । कार्यक्रम के सफल आयोजन में हिमांशु, हर्षित जायसवाल, अभिषेक पांडे, अंशुल पॉल, अलमास खान, आकांक्षा सिंह, दिव्या पांडे, आकांक्षा चौहान ने विशेष योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ