सीतापुर के सिधौली में पति ने पत्नी का प्रेमी के हाथों में सौंपा हाथ, दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ रहने के लिए कर रही थी जिद, पति ने पत्नी को किया प्रेमी के हवाले, मामले का वीडियो वायरल।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रिश्तो को झकझोर देने वाला मामला देखने को मिला है। दो बच्चों की मां को प्रेमी के साथ रहने का जुनून सवार हुआ तो पति ने प्रेमी के साथ रहने की अनुमति दे दी। प्रेमी प्रेमिका को अपने साथ रखने के लिए राजी हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिधौली थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता का दीपक नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी प्रेमी के साथ रहने के लिए जिद कर रही थी। पति ने पत्नी के प्रेम को देखते हुए पत्नी को प्रेमी के सुपुर्द कर दिया।
दो बच्चों की मां है शिवानी
दरअसल, शिवानी पहले पति से दो बच्चों की मां है, उसके छोटे-छोटे दो बच्चे हैं, इसके बावजूद शिवानी का दीपक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शिवानी दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी दीपक के साथ फरार हो गई थी। जब वह प्रेमी के बाइक पर सवार होकर बाजार आई थी, तभी पति ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद बाजार में तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां पर पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी।
प्रेमी के साथ जाने के जिद पर अड़ी प्रेमिका
दरअसल, प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर वह पति के साथ जाने के बजाय प्रेमी के साथ जाने के लिए जिद करने लगी। ऐसे में पति ने पत्नी के प्यार को देखते हुए उसे प्रेमी के साथ जाने के लिए छूट दे दी
बोला पति
पति ने कहा कि पत्नी ने प्यार मोहब्बत किया है, वह जाना चाहती है, तो हम नहीं रोकेंगे, मेरे दोनों बच्चे मेरे साथ रहेंगे। पत्नी जहां चाहती है वहां जाए। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे आप भी देख सकते हैं 👇।
बोले इंस्पेक्टर
सिधौली थाना अध्यक्ष बलवंत शाही ने दूरभाष पर बात करते हुए बताया कि, 17 जुलाई को पति के सूचना पर गुमशुदगी दर्ज किया गया था, वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है। युवती को बरामद करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ