अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में गुरुवार को 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर इकाई के तत्वावधान में एम एल के महाविद्यालय सभागार में बलरामपुर, गोण्डा, बहराइच व श्रावस्ती परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर एवं केयर टेकर ऑफिसर की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एन सी सी एनरोलमेंट सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
7 अगस्त को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने कहा कि एन सी सी का मुख्य उद्देश्य व्यक्तित्व, सौहार्द, साहस की भावना, एक धर्मनिरपेक्ष मानसिकता का विकास करना और युवाओं को निस्वार्थता, उचित अनुशासन सिखाना है। साथ ही, यह कैडेटों को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने या अपना करियर चुनने के दौरान उन्हें आश्वस्त करने का काम करता है। उन्होंने कहा कि बटालियन और शैक्षिक संस्थान के मध्य एन सी सी के ए एन ओ एक महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं, इसलिए आपकी जिम्मेदारी काफी है और कैडेट्स बड़ी आशा भारी निगाह से अपने एन सी सी अधिकारी की ओर देखता है। इस कारण आप सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि उसके उन्नयन हेतु हर सम्भव प्रयास करें। इस दौरान कर्नल पटवाल ने एनरोलमेंट की प्रक्रिया में तेजी लाने, कैडेटों के खाते में जाने वाले यूनिफॉर्म के पैसे के लिए खातों के स्पष्ट होने,संस्थागत प्रशिक्षण में और ज्यादा समर्पण के साथ कार्य करने के साथ साथ सामाजिक जागरूकता अभियान आदि में बढ़-चढ़कर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर बटालियन के एडम ऑफिसर कर्नल अनुराग गंजवार, मेजर वंदना पाण्डेय, लेफ्टिनेंट डॉ सूर्य भान रावत, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, लेफ्टिनेंट मदन लाल, लेफ्टिनेंट देव शरण, लेफ्टिनेंट धीरज कुमार, लईक अहमद अंसारी, वंदना पाण्डेय, मार्कण्डेय मिश्र, अतुल, रामेंद्र मिश्र, उदयभान, बृजेश यादव, बटालियन के सूबेदार मेजर बिनय घोष, सूबेदार नंद सिंह, सूबेदार बलविंदर व रजनीश मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ