Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दूल्हे की नोटो की माला लूटने के लिए नहीं, पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या

शामली के कैराना में युवक की हत्या का खुलासा, 12 घंटे के भीतर दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या की मास्टरमाइंड पत्नी फरार, प्रेम प्रसंग में पत्नी ने लूट की कहानी रचकर करवाई थी पति की हत्या। 



उत्तर प्रदेश के शामली पुलिस ने युवक के हत्या का खुलासा करते हुए 12 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भाई के शादी की खुशियों में बहन ने पति की हत्या करवा कर मायके की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया।

पति की हत्या की साजिश रचने वाली मृतक की पत्नी पुलिस के पहुंच से दूर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरियाणा के सोनीपत जनपद अंतर्गत झाराखेड़ी गांव के रहने वाले शाहनवाज की पत्नी के साथ कांधला थाना क्षेत्र के गढ़ी दौलत गांव अपने ससुराल जाने के दौरान, कैराना थाना क्षेत्र के खुरगान गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस को किया गुमराह 

पति की हत्या के बाद पुलिस को सूचना देते हुए मृतक की पत्नी ने बड़ा ड्रामा रचते हुए बताया कि बाइक सवार बदमाश लूटपाट कर रहे थे, जिसका पति ने विरोध किया तब बदमाशों ने गोली चलाई, फिर चाकू मार कर हत्या कर दी। लूट और हत्या की वारदात से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल जांच पड़ताल शुरू कर दिया। मामले का खुलासा करने के लिए एक साथ पुलिस की कई टीम एक्टिव हो गई। पुलिस के जांच में जो तथ्य सामने आए, उससे पुलिस भी दंग रह गई। 


पत्नी ने कराई प्रेमी से हत्या 

पुलिस ने जांच शुरू किया तो, हैरानी भरे तथ्य मिलते गए, सर्विलांस टीम ने पाया कि मृतक की पत्नी मुफरीन ने आरोपियों को अपना लाइव लोकेशन शेयर किया था। जिसके आधार पर पुलिस दो आरोपियों तक पहुंच गई। मामले में कार्रवाई करते हुए बागपत जिले के रहने वाले तसव्वर व उसके साथी सोहेब को गिरफ्तार कर लिया। 


प्रेमी निकला हत्यारा 

पुलिस के जांच में पता चला कि हत्या आरोपी तसव्वर का मुफरीन से प्रेम संबंध है, इन्हीं संबंधों के कारण पत्नी ने साजिश रच कर शाहनवाज की हत्या करवाई है। जिसके लिए मायके जाने से पहले ही उसने आशिक के साथ मिलकर पूरा इंतजाम कर दिया था। रास्ते में खुद के लोकेशन की मौजूदगी बताने की जरूरत ना पड़े इसके लिए लाइव लोकेशन तसव्वर के मोबाइल पर शेयर कर दिया था। जिससे तसव्वर को शाहनवाज के लोकेशन की पूरी जानकारी थी। वह अपने साथी सोहेब के साथ योजना के मुताबिक मुफरीन के मायके पहुंचने से पहले पहुंच गया। जहां दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दे दिया।


शादी में शामिल होने जा रहा था युवक 

दरअसल, मुफरीन के भाई की शादी थी, शादी की खुशियों में शामिल होने के लिए शाहनवाज पत्नी के साथ हरियाणा के सोनीपत से अपने ससुराल शामली के कांधला थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी दौलत गांव जा रहा था। शाहनवाज के हत्या की सूचना ससुराल पहुंची, तो साले के शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई। 


पुलिस को हजम नहीं हुई लूट की वारदात 

दरअसल, मृतक की पत्नी ने रो-रो कर गुहार लगाते हुए कहा था कि उसके शौहर, भाई के शादी में दूल्हे को पहनाने के लिए नोटों की माला लेकर जा रहे थे, जिसे लूटने के लिए बदमाशों ने गोली मारकर लूटने की कोशिश की, लेकिन तब भी वह नोटों की माला को हासिल नहीं कर सके तब चाकू से गोदकर हत्या कर दी। नोटों की माला के लिए गोली मारकर हत्या और घटना में पत्नी को एक खरोच ना आना, पुलिस को लूट में हत्या के बजाय दूसरे एंगल से जांच करने के लिए विवश कर दिया था। जिसके परिणाम स्वरुप जांच करते हुए पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 


बोले एसपी 

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बताया कि हत्या में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक की पत्नी फरार है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लूट की वारदात पूरी तरह से फर्जी थी। पत्नी ने षड्यंत्र के तहत पति की हत्या करवाई थी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे