कमलेश
लखीमपुर-खीरी:जनपद के सहकारी गन्ना विकास समिति फ़रधान में बीते 28 अक्टूबर को किसान के द्वारा गन्ना पर्यवेक्षक से फर्जी जमीन फीड करवाने से मना करने के बाद हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना से आहत गन्ना पर्यवेक्षकों ने अभी तक किसान के खिलाफ़ कोई कार्रवाई न होने को देख काम काज बन्द कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये है।
जनपद के फ़रधान में स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति में बीते 28 अक्टूबर को गन्ना पर्यवेक्षक जय प्रकाश यादव से अपने सट्टे पर फर्जी ज़मीन की फीडिंग करवाने का दबाव बनाया गया बावजूद गन्ना पर्यवेक्षक ने जमीन फीड करने से मना कर दिया। तो किसान आशुतोष मिश्रा निवासी सकतापुर अपने साथी जगदीश के साथ गन्ना पर्यवेक्षक जय प्रकाश यादव पर हमलावर हो उनकी जमकर पिटाई कर दी। जिसको लेकर गन्ना पर्यवेक्षक ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर नजदीकी पुलिस को शिकायती पत्र दिया,पर कोई कार्रवाई नही हुई। जिससे आहत गन्ना पर्यवेक्षकों ने शुक्रवार को समिति में काम काज ठप कर उत्तर प्रदेश गन्ना पर्यवेक्षक संघ के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये। इस बाबत संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जल्द ही मुकदमा पंजीकृत कर दबंग किसान व उसके साथी पर कार्रवाई न हुई तो यह धरना प्रदेश व्यापी होगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ