अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के सरस्वती शिशु-विद्या मन्दिर इंटर कालेज के प्रबंधक डॉ शतीश सिंह ने जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में प्रथम द्वितीय व स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया ।
31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर के सौरभ गुप्त ने प्रथम स्थान तथा अमरजीत सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के क्रीड़ा प्रशिक्षक सत्य प्रकाश पांडे ने यह जानकारी दी। जानकारी प्राप्त होने पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सतीश सिंह ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा भविष्य में सतत प्रयास करते रहने की प्रेरणा प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह, मदन मोहन त्रिपाठी, दान बहादुर सिंह उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ