Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भारती लघु माध्यमिक विद्यालय भगोहर में विधायक ने फीता काट कर निष्ठा कार्यक्रम का किया शुभारम्भ


डॉ ओपी भारती 

वजीरगंज (गोंडा)। वजीरगंज विकास खंड के भारती लघु माध्यमिक विद्यालय भगोहर में मंगलवार से पांच दिवसीय निष्ठा कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक तरबगंज प्रेमनारायण पांडेय ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम का संचालन डा.राजेश प्रताप सिंह ने किया।
 मुख्य अतिथि प्रेम नरायन पांडेय ने कहा कि निष्ठा मानव संसाधन विकास मंत्रालय,भारत सरकार की पहल है।उन्होंने कहा कि शिक्षकों के परिश्रम से प्राथमिक शिक्षा में दिन -प्रतिदिन सुधार हो रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने निष्ठा कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व के बारे में बताया।   
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनय तिवारी ने कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के लिए बधाई देते हुए शिक्षकों को प्रशिक्षण के अनुभवों को छात्रों तक पहुंचाने की अपील की।
 
 प्रशिक्षक सूर्य मणि पांडेय ने बताया कि सत्रवार प्रशिक्षण में 50-50 के तीन बैच प्रारंभ हुए हैं। जिसमें आनंद देव सिंह, अवनीश पांडेय, रीता मिश्रा, मनोज कुमार, सूर्य मणि पांडेय, नरेंद्र कौशल प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण में समावेश शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण, पॉक्सो एक्ट,स्वस्थ विद्यालय, पर्यावरण आदि पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर रविंद्र मिश्र, सुशील मिश्र, कन्हैया लाल मौर्य, राजनाथ मिश्र,सुनील आंनद,जे०पी०तिवारी, प्रदीप पांडेय, नूर मोहम्मद,रामधन पांडेय,मदन गोपाल , अमर बहादुर सिंह, भूपेंद्र तिवारी, गिरीश पांडेय सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे