Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा में युवती को सांड ने पटक कर मार डाला, बैंक से पैदल घर जा रही थी स्वाति

गोंडा में छुट्टा सांड के हमले से युवती की मौत, इंडियन बैंक से निकलते ही सांड ने उठाकर पटका, बैंक में इंश्योरेंस का काम देखती थी स्वाती।



कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में छुट्टा जानवरों को गांव आश्रय केंद्र में भेजने की एक बार फिर पोल खुल गई है। आवारा सांड ने विवाहिता को पटक पटक कर मार डाला। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंडियन बैंक में इंश्योरेंस का काम देखने वाली विवाहिता स्वाति सिंह को आवारा सांड उठाकर पटक दिया, जिससे स्वाति गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


बैंक से घर जाने के दौरान घटना 

देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पेडी अजब गांव की रहने वाली 27 वर्षीय स्वाति सिंह नगर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टॉप के पास इंडियन बैंक में संविदा कर्मी के रूप में इंश्योरेंस का काम देखते थी। देर रात में स्वाति बैंक का काम खत्म करके वापस पैदल अपने घर जा रही थी, जब वह एचडीएफसी बैंक के पास पहुंची थी, तभी सड़क के किनारे खड़ा हुआ छुट्टा सांड एकाएक दौड़ पड़ा, जब स्वाति सांड दौड़कर अपने तरफ आते हुए देखी तो वह भी भागने लगी, लेकिन सांड ने दौड़ा करके पटक दिया। लोगों की माने तो सड़क पर गिरते ही स्वाति की मौके पर ही मौत हो गई।


चिकित्सकों ने कहा हो चुकी है मौत 

युवती पर हमला होते देख आसपास के लोग दौड़ पड़े, सांड को खदेड़ कर भगा दिया, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने युवती को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो चुकी है।


कहां से आए सांड 

बता दे कि बीते दिनों शासन के निर्देश पर नगर पालिका स्तर व ब्लॉक स्तर पर सभी सांडों पकड़ कर गौ आश्रय केंद्र में भेज दिया गया था। जो एक औपचारिकता मात्र साबित हो रहा है। यदि सभी सांडों गौ आश्रय केंद्र भेज दिया गया था, तो फिर यह आवारा सांड गली गली में घूमते हुए कैसे नजर आ रहे हैं? यहां यह भी बताते चलें कि यह आलम केवल जिला मुख्यालय का ही नहीं बल्कि, जनपद के सभी निकायों, ग्राम पंचायतों में देखने को मिल जाता है। जहां आवारा सांड हुड़दंग करते हुए नजर आ जाते हैं।


बोले इंस्पेक्टर 

मामले में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों को घटना से अवगत कराया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे