हापुड़ के बाबूगढ़ में नेशनल हाईवे के होटल में घुस गई तेज रफ्तार कर, बर्थडे पार्टी की खुशियां मातम में तब्दील, बर्थडे पार्टी मनाने आए युवक की मौत, तीन घायल।
सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दिल दहला देने वाले मामले ने जन्मदिन की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया। तेज रफ्तार कार नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होने के बाद होटल में घुस गई। जिससे एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात लगभग 9 बजे बाबूगढ़ इलाके के नेशनल हाईवे स्थित होटल में एक तेज रफ्तार कार के घुस जाने से बर्थडे पार्टी में आए युवक की मौत हो गई। जबकि मौके पर मौजूद तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना होते ही कार चालक मौके से भाग निकला।
दोस्त का था बर्थडे
बुलंदशहर के रहने वाले श्रीनिवास के मुताबिक उनका भाई अजीत पाल अपने मित्र के बर्थडे में शामिल होने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने होटल में घुसकर उसको कुचल दिया। जिससे अजीत पाल की मौत हो गई। वही तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं।
परिवार में मचा कोहराम
हादसे से पहले बर्थडे पार्टी संपन्न हो चुकी थी, लेकिन, बर्थडे पार्टी की खुशियां बरकरार थी। केक काटने के बाद लोग भोजन कर चुके थे, अजीत पाल भी भोजन करने के बाद होटल से बाहर निकल कर पड़ी हुई कुर्सी पर बैठा था। तभी तेज रफ्तार से आई कार ने होटल के मुख्य द्वार से निकल रहे तीन लोगों को ठोकर मारा, जिसमें एक युवक ठोकर लगते ही उछल कर कार के बोनट पर पहुंच गया। वही कुर्सी पर बैठे अजीत पाल को कार ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा होते ही बर्थडे पार्टी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही अजीत पाल का भाई श्रीनिवास मौके पर पहुंच गया। रो रो कर उसकी स्थिति बिगड़ गई।
कार चालक के तलाश में जुटी पुलिस
हादसे की जानकारी मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के शव को पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
क्या कहता है मृतक का भाई
मृतक के भाई श्रीनिवास ने बताया कि उनका भाई अजीत पाल अपने मित्र के बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचा था। होटल के बाहर लगी हुई कुर्सी पर बैठा था, इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर होटल में घुसती हुई चली आई। जिससे उसके भाई की डेथ हो गई है। वायरल वीडियो 👇 देखें।
हापुड़: अनियंत्रित होकर होटल में घुस गई तेज रफ्तार कार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, एक की मौत, बाबूगढ़ का मामला pic.twitter.com/DBdomEjLsY
वीडियो वायरल
हादसे के बाद, दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि अब हाईवे के किनारे अनियंत्रित व तेज रफ्तार से कार चलाने वालों से सुरक्षित नहीं है। भयानक हादसे का वीडियो देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ