अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आगमन पर मंगलवार को नन्हे मुन्ने बच्चों का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया ।
01 जुलाई को सेंट जेवियर्स हाई स्कूल बलरामपुर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद नन्हे मुन्ने बच्चों के आगमन पर विद्यालय परिवार द्वारा उनका स्वागत किया गया। प्रातः काल विद्यालय आगमन के समय विद्यालय प्रधानाचार्य आसिम रूमी एवं समन्वयक रेखा ठाकुर के दिशा निर्देशन में अध्यापकों द्वारा तिलक व मिश्री खिलाकर बच्चों को क्रमबद्ध तरीके से उनकी कक्षाओं तक ले जाया गया। कक्षा नर्सरी से यूकेजी के बच्चों का स्वागत ट्रॉफी चॉकलेट गुब्बारे देकर किया गया और उनके साथ टीचर्स ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी ली। ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत आए हुए बच्चों के साथ शिक्षकों ने कई गतिविधि आधारित खेल खेले। एलजी कक्षा के बच्चों से शिक्षकों द्वारा कागज की नाव बनवाकर उसे पानी में तैराया गया। इसी क्रम में बच्चों द्वारा घोड़े जैसी चाल हाथी जैसी दुम पर एक नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई। कक्षा यूकेजी के बच्चों द्वारा रेन इन द जार तथा रेन रेन गों अवे पर डांस किया गया। गतिविधि के दौरान विद्यालय टीचर द्वारा बच्चों से उनकी गर्मियों की छुट्टियों के विषय में भी पूछा गया बच्चों ने बाद उत्साहित होते होते हुए अपनी छुट्टियों के बारे में बातों और जानकारी को टीचर से साझा किया। उन्होंने अपनी दादा दादी एवं नाना नानी के घर में बिताए गए पलों को टीचर के साथ एक दूसरों बच्चों से भी साझा किया। बच्चों द्वारा इस अवसर पर ग्रीटिंग कार्ड भी बनाए गए। विद्यालय प्रधानाचार्य आसिम रूमी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश आनंद ने बच्चों के आगमन पर सभी का स्वागत किया और बच्चों की खेल गतिविधियों में उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापिका पूजा सिंह, संघमित्रा, अनीता सिंह, निहारिका सिंह, प्रभु जीत कौर, सोनम सिंह आरती यादव मनमोहन ओझा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ