Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

PRATAPGARH:पैरा मेडिकल स्टाफ सुरक्षा उपकरण से सुसज्जित होकर करें सैम्पल कलेक्शन का कार्य :डीएम

 
कोविड-19 संक्रमण के परीक्षण हेतु 87 हेल्प डेस्क स्थापित, हेल्प डेस्क के माध्यम से 2001 व्यक्तियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं आमजनमानस की सभी सुविधायें सुनिश्चित करने हेतु गठित टीम-11 के साथ डीएम डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अधिक से अधिक लोगों का रेण्डम सैम्पल लेकर पूल टेस्टिंग के कार्य में तेजी लायी जाये तथा पैरा मेडिकल स्टाफ पीपीई किट, मास्क सहित अन्य सुरक्षा उपकरण से सुसज्जित होकर ही सैम्पल कलेक्शन का कार्य करें जिससे कि डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ में किसी भी प्रकार के संक्रमण की सम्भावना न रहे। जनपद में कोविड-19 संक्रमण के परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 87 हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है जिसमें 2001 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है जिसमें बुखार से 74, कफ से 20 तथा ठंड से 20 लोग संक्रमित थे।बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में ग्राम धूती, थाना कन्धई तहसील पट्टी निवासिनी सरला देवी गुप्ता पुत्री संतराम गुप्ता के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु ग्राम धूती के सम्पूर्ण राजस्व ग्राम को अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया गया है। जिलाधिकारी ने हॉट स्पाट क्षेत्र में मजिस्ट्रेट के रूप में ग्राम धूती में रामराज इण्टर कालेज पट्टी के प्रवक्ता उमापति पाल 9455995492 तथा अरूण कुमार मिश्र 9453746122 को तैनात किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे