अखिलेश्वर तिवारी/वेद प्रकाश मिश्रा
जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज के बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बलरामपुर में सोमवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
22 दिसंबर को एमएलके पीजी कॉलेज के बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा अपने इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत भगवती आदर्श विद्यालय, भगवतीगंज बलरामपुर में विभिन्न शैक्षिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम केंद्र पर्यवेक्षक शुभम सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं अभिव्यक्ति कौशल का विकास करना था। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मेहंदी, चित्रकला एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में पुष्पा ने प्रथम, संध्या ने द्वितीय तथा सादिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में ज्योति ने प्रथम, श्रेय ने द्वितीय एवं मीना ने तृतीय स्थान हासिल किया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में अर्चना प्रथम, दानिश द्वितीय तथा अमिता तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं समस्त शिक्षकों द्वारा सभी प्रतिभागी एवं विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय परिवार ने बीएड प्रशिक्षुओं के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ