अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शीतलहर के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया तथा गन्ना से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया ।
21 दिसंबर को परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर जनपद के फुलवरिया बाईपास चौराहे पर कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से गन्ना में प्रयुक्त होने वाली ट्रैक्टर -ट्राली पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया । ट्रैक्टर - ट्राली के चालकों को अपने वाहनों की सभी लाइट को सही रखने व वाहन को मुख्य मार्ग पर खड़ा नहीं करने के लिए जागरूक किया गया । जागरूकता कार्यक्रम में कुल 57 वाहनों पर रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगाए गए । इस जागरूकता अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार के अतिरिक्त उमेश सिंह प्रभारी यातायात, प्रवर्तन कर्मी पशुपति नाथ एवं अश्वनी कुमार शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ