Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...22 करोड़ से बनेगा फुलवरिया बाईपास

अखिलेश्वर तिवारी


जनपद बलरामपुर के लिए वरदान साबित होने वाला फुलवरिया बाईपास बनने की आस दशकों से बलरामपुर की जनता लगाए बैठी है बलरामपुर के लाखों लोग लोगों की उम्मीदें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही जनपद के विकास को लेकर काफी बनी हुई थी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के आदि महत्वपूर्ण पुरवइया बाईपास के निर्माण में आने वाले सभी समस्याओं को दूर करते हुए बजट को स्वीकृति प्रदान कर दी है बजट की स्वीकृति प्रदान होने के बाद अब बाईपास के चौड़ीकरण तथा निर्माण के सभी अटकलें अब समाप्त हो गई हैं ।

जिला अधिकारी कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फुलवरिया बाईपास का निर्माण नितांत आवश्यक है । बाईपास के निर्माण हेतु जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने कई बार शासन को पत्र भी लिखा । साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कई बार शासन में पैरवी करने के लिए भी अनुरोध किया । तमाम प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फुलवरिया बाईपास के चौड़ीकरण तथा निर्माण के लिए ना सिर्फ स्वीकृति प्रदान की बल्कि लागत का 21 करोड़ 85 लाख 6 हजार रुपये भी स्वीकृत कर दिए हैं । निश्चित रूप से अब बाईपास का निर्माण शीघ्र ही हो सकेगा । फुलवरिया बाईपास निर्माण हो जाने से एक ओर जहां शहर के अंदर यातायात दबाव कम होगा, वहीं दूसरी ओर दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी । बताते चलें कि फुलवरिया बाईपास के निर्माण हेतु दशकों से प्रयास चल रहे हैं । निवर्तमान भाजपा सांसद दद्दन मिश्रा द्वारा भी कई बार बाईपास पर ओवरब्रिज बनाने से लेकर निर्माण तक के लिए कई बार पत्राचार किए गए । कई बार शीघ्र निर्माण होने की खबरें भी आईं परंतु नतीजा शून्य ही रहा । सदर विधायक पलटू राम द्वारा भी कई बार बाईपास के चौड़ीकरण तथा निर्माण के लिए प्रयास किए गए। जिला अधिकारी एवं सदर विधायक का प्रयास रंग लाया और मुख्यमंत्री ने बाईपास निर्माण के लिए बजट को स्वीकृति प्रदान कर दी । मुख्यमंत्री द्वारा बजट स्वीकृति किए जाने के बाद बाईपास के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बाईपास निर्माण हो जाने पर गोंडा, उतरौला तथा बहराइच की ओर से आने वाले वाहन बाईपास से होकर आगे निकल सकेंगे । बाईपास निर्माण पूरा हो जाने पर काफी हद तक शहर के अंदर का यातायात दबाव कम हो जाएगा । दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी तथा लोगों को आवागमन करने में सहूलियत हो जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे