Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महिला के साथ रंगे हाथों पकड़े गए हेड मास्टर, ग्रामीणों ने मारपीट कर विधवा महिला से कराई शादी

सहरसा के सोनबरसा में हेड मास्टर की कुटाई, विधवा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए प्रधानाध्यापक, ग्रामीणों ने दोनों की कराई शादी। 



बिहार के सहरसा जिले में शर्मसार करने वाला मामला देखने को मिला है, जिसके कंधे पर शिक्षा और संस्कार भरने की जिम्मेदारी थी, वही हेड मास्टर ग्रामीणों के बीच संस्कार व नैतिकता विहीन स्थिति में पाए गए। इसके बाद ग्रामीणों ने उनकी खैरियत बिगाड़ दी।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात सोनबरसा अंचल क्षेत्र अंतर्गत मैना गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने विवाहित प्रिंसिपल की एक विधवा महिला से शादी करवा दी है। शादीशुदा प्रिंसिपल की विधवा महिला से शादी अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गया है।


दोस्त की पत्नी के साथ प्रिंसिपल

बताया जाता है कि सासाराम के रहने वाले 55 वर्षीय हेड मास्टर भुवनेश्वर पासवान सरकारी विद्यालय पड़रिया में बतौर प्रिंसिपल तैनात है। उनका बीते काफी दिनों से शिक्षक पलीन पासवान के घर आना जाना लगा रहता था, पड़ोसियों को भुवनेश्वर के ऊपर शक था, लोग प्रिंसिपल पर नजर गड़ाए हुए थे। बुधवार की रात जैसे ही प्रिंसिपल मृतक शिक्षक के घर में दाखिल हुए, कुछ देर बाद ग्रामीण धावा बोलते हुए घर में घुस गए। अंदर का नजारा देखा तो ग्रामीण गुस्से से बेकाबू हो गए। ग्रामीणों ने हेड मास्टर पर जूते चप्पल लात घुसे की बरसात कर दी। बताया जाता है कि मृतक शिक्षक पलीन पासवान और भुवनेश्वर पासवान एक ही विद्यालय में साथ-साथ पढ़ते थे।


मित्र की पत्नी पर हेडमास्टर की नजर

बताया जाता है कि हेड मास्टर मैंना गांव में पलीन के पड़ोसी हुआ करते थे, 2 वर्ष पहले पलीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके कुछ दिनों बाद भुवनेश्वर का स्थानांतरण हो गया था, स्थानांतरण होते ही भुवनेश्वर प्रमोट हो गए थे, शिक्षक से वह प्रिंसिपल बने थे। प्रिंसिपल साहब ने कमरा खाली करने के बाद मृतक शिक्षक के घर आना जाना जारी रहा। इन दिनों पलीन के घर कुछ ज्यादा ही आना-जाना शुरू हो गया था।


5-5 बच्चों के माता-पिता है दोनों 

ग्रामीणों ने जोर दबाव देकर मृतक शिक्षक की पत्नी और प्रिंसिपल की शादी करवा दी। लेकिन दोनों के बारे में बताया जाता है कि उनकी अपनी पांच-पांच संताने हैं। विवाहित प्रिंसिपल ने भी मृतक शिक्षक की पत्नी को ग्रामीणों के सामने शादी करके पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया।


पुलिस को शिकायत का इंतजार 

मामले में पुलिस का कहना है कि घटना संज्ञान में आई है, लेकिन मामले को लेकर शिकायती पत्र की अपेक्षा है। दो लोग आपसी सहमत से शादी किए हैं अगर जो किसी पक्ष को कोई आपत्ति होता है और शिकायती पत्र देगा तो कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे