गोंडा के छपिया में कार बाइक की दुर्घटना, हवा में 8 फीट ऊपर उड़ गए बाइक सवार, सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई घटना। तीनों की स्थिति गंभीर।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार तीनों लोग सड़क से 8 फीट ऊपर हवा में तैर गए। हैरानी भरे दुर्घटना का वीडियो पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के सुबह 6:30 बजे छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सादुल्लाह नगर गौरा चौकी मार्ग पर स्थित महुआ पाकड़ गांव के पास पिपरा माहिम पेट्रोल पंप के करीब में मोटरसाइकिल और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें पड़ोसी जनपद के रहने वाले अपाचे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के सूचना पर तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
दुर्घटना का हैरानी भरा वीडियो
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दुर्घटना का वीडियो दर्ज हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार तीनों युवक कार की ठोकर लगते ही हवा में ऊपर उड़ गए, कार के आगे निकलने के बाद बाइक सवार युवक सड़क पर गिरे। सीसीटीवी कैमरे में दर्ज वीडियो में साफ दिखाई पड़ता है कि कार की ठोकर लगते ही बाइक सवार हवा में ऊपर उड़ जाते हैं। जिसकी ऊंचाई लगभग 8 फीट आंकी जा रही है। जिसे यहां देखा जा सकता है 👇 ।
गोंडा, कार में टकराकर 8 फीट हवा में उड़ गए बाइक सवार, छपिया थाना क्षेत्र के सादुल्लाह नगर गौरा चौकी मार्ग स्थित पिपरामहिम पेट्रोल पंप के पास का मामला pic.twitter.com/AgXDZtARDN
— crime junction (@crimejunction) June 26, 2025
बाइक सवार की पहचान
बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीनों युवक पड़ोसी जनपद सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ पुरैना गांव के रहने वाले हैं। तीनों युवकों की पहचान 35 वर्षीय बिलाल शेख पुत्र यार मोहम्मद, 21 वर्षीय जलालुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन और आमिर पुत्र बिलाल शेख के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने कराया भर्ती
हादसा होते ही पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मी वह आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए, तीनों युवकों की स्थिति गंभीर हो गई थी। स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए लोगों ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुक्कनपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
अत्याधिक रफ्तार में थी बाइक
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अपाचे बाइक सवार बहुत तेज रफ्तार में थे, सामने से आ रही i10 कार से सीधे आमना सामना हुआ है। जिससे तीनों हवा में उछल गए। लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त सड़क पर यातायात कुछ खास नहीं था, जिससे बहुत बड़ा हादसा होते-होते बच गया। कार के पीछे उसी रफ्तार से कोई गाड़ी आ रही होती तो दुर्घटना और बड़ी हो जाती।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में छपिया थाना अध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। शिकायती पत्र मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।