Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोई टाइटल नहीं

अखिलेश्वर तिवारी/अजीत श्रीवास्तव


 जनपद बलरामपुर स्थापित सरयू नहर खंड 4 में नहर व  कोलाबा सहित विभिन्न कार्यों को पूरा कराने वाले दर्जनों ठेकेदार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं । ठेकेदार अपनी मेहनत की कमाई सरकारी कार्यों में लगा चुके हैं, परंतु उसका भुगतान कई महीनों से नहीं किया गया है । कोरोना काल के कारण शासन की मंशा है कि निचले स्तर के लोगों का भुगतान पहले किया जाए । आरोप है कि शासनादेश के बावजूद भुगतान नहीं कराया जा रहा है । शासन का निर्देश है कि  वरीयता क्रम में भुगतान सुनिश्चित कराया जाए जिससे कि कोई भी भूखा ना रहने पाए । इसके बावजूद भी सिंचाई विभाग के तहत स्थापित सरयू नहर खंड 4 के  अधिशासी अभियंता की मनमानी के कारण ठेकेदारों का भुगतान बजट होने के बावजूद भी नहीं किया जा रहा है । अपनी समस्याओं को लेकर सिंचाई ठेकेदार समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भुगतान सुनिश्चित कराए जाने की मांग की है । 

                    सिंचाई ठेकेदार समिति के उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी शाहिद ठेकेदार के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सरयू नहर खंड 4 के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार के मनमानी रवैया के कारण कई दर्जन ठेकेदारों का भुगतान अधर में लटका हुआ है । अधिशासी अभियंता अभी तक कह रहे थे की बजट आते ही सभी का भुगतान कुछ ना कुछ जरूर कराया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस समय जब तीन करोड़ 40 लाख से अधिक बजट आ चुका है फिर भी वह भुगतान नहीं करा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया की अधिशासी अभियंता चंद बड़े ठेकेदारों से सांठगांठ करके केवल तीन ठेकेदारों को संपूर्ण भुगतान करना चाह रहे हैं। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि केवल तीन ठेकेदारों को भुगतान करने के पीछे या तो कमीशन खोरी हो सकती है या फिर संबंधित फर्म अधिशासी अभियंता खुद चला रहे हैं । ठेकेदारों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और ज्ञापन देकर मांग की कि सभी ठेकेदारों का भुगतान कुछ ना कुछ जरूर कराया जाए ।अगर ऐसा नहीं करेगा तो ठेकेदार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे और विवश होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। ठेकेदारों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि भुगतान नहीं कराया गया तो वह लोग आंदोलन के साथ-साथ भूख हड़ताल भी करेंगे। पूरे मामले पर जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि ठेकेदारों की मांग जायज है। शासन का भी ऐसा ही निर्देश है की कोरोना काल में सभी को कुछ ना कुछ भुगतान देकर संकट से उबारा जाए । उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल करेंगे और यदि ठेकेदारों के कार्य पूरे हैं तो भुगतान भी अवश्य कराया जाएगा। ज्ञापन देते समय महामंत्री आफताब आलम, कन्हैया लाल यादव, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, अशोक वर्मा, सूर्यभान पांडे, विनय प्रकाश शुक्ला, गणेश प्रसाद, दिनेश व राजू श्रीवास्तव सहित कई ठेकेदार समिति के प्रतिनिधि वह सदस्य मौजूद थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे