Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

साकेतवासी महंत रामचरणदास फलाहारी की 9वीं पुण्यतिथि पर सन्तो ने किया नमन



 वासुदेव यादव

अयाेध्या। रामनगरी में प्रमाेदवन स्थित नंदीग्राम चित्रकुटी मंदिर के साकेतवासी महंत रामचरण दास फलाहारी महाराज काे ९वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किया गया। इस माैके पर शनिवार को आश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयाेजन हुआ, जिसमें  संत-महंताें और धर्माचार्यों ने पूर्वाचार्य महंत के चित्रपट पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। साथ ही उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मंदिर के वर्तमान महंत उत्तम दास महात्यागी ने कहाकि पूर्वाचार्य भजनानंदी हाेने के साथ-साथ अप्रतिम प्रतिभा के धनी संत भी थे। नित्य सरयू स्नान उनके दैनिक कार्यों में सम्मिलित था। रामनगरी के सभी संत-महंत उनका आदरपूर्वक सम्मान करते रहे हैं। पुण्यतिथि पर भण्डारे का आयाेजन हुआ, जिसमें संताें और भक्ताें ने प्रसाद पाया। कार्यक्रम में काेविड १९ की गाइडलाइन का विशेष ताैर पर पालन किया गया। अंत में महंत उत्तम दास ने आए हुए संत-महंताें व विशिष्टजनाें का स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, लक्ष्मणकिला धीश महंत मैथिलीरमण शरण, माैनी माझा महंत रामप्रिया दास, महंत अवधकिशाेर शरण, महंत रामलाेचन शरण, महामण्डलेश्वर सीतारामदास त्यागी, स्वामी छविराम दास, महंत भूषण दास, महंत राजेंद्र दास, महंत रामानुज शरण, महंत जनार्दन दास, रामाश्रम के महंत जयराम दास, महंत राममिलन दास, महंत बलराम शरण, प्रियेश दास, धनेश्वर दास आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे