Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar स्वरोजगार प्रशिक्षण के क्षेत्र में एसबीआई आरसेटी से बेरोजगार ले रहे प्रशिक्षण




आलोक बर्नवाल

संतकबीरनगर। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के बढ़ते कदम जनपद संतकबीरनगर मे स्थापित एस.बी.आई आरसेटी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। जनपद के विभिन्न ग्रामीण अंचलों से बेरोजगार युवक–युवतियाँ इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उत्सुक है एवं वांछित ट्रेड मे प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैI वर्ष 2011 से स्थापित इस संस्थान द्वारा 228 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत 6105 ग्रामीण युवक युवतियो को रोजगार फरक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। यह संस्थान प्रति वर्ष 550 से 650 युवक - युवतियों को रोजगार फरक प्रदान करता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष मे कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है, हमारा देश भी अछूता नहीं है कोविड -19 से बेरोजगारी की विकट समस्या अपने देश के साथ साथ पूरे विश्व मे है, ऐसी विषम परिस्थिति मे भी संस्थान द्वारा प्रवासी मजदूरो एवं उनके परिवार के सदस्यों, स्वयं सहता समूह के सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों तथा अन्य बेरोजगार ग्रामीण युवक- युवतियों को रोजगार फरक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे आत्म निर्भर बनाने के लिए संस्थान सतत प्रयत्नशील है।
संस्थान के निदेशक अख्तर हुसेन द्वारा चलाये जा रहे दो छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एवं परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक संजय कुमार, डी एम एम तथा ए०डी०ओ आईएसबी खलीलाबाद शुक्ला ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कर उनका उत्साह वर्धन करते हुये भविष्य मे उद्यमी बनाने हेतु शुभकामनाए दिया।
संस्थान द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष मे कुल 212 युवक युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर सरकार की मंशा के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत बनाने मे अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
अब इस संस्थान की बढ़ती हुई प्रसिद्धि से प्रेरित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु काफी संख्या मे आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे है। संबन्धित संस्थान
• कुशल प्रबन्धन
• निःशुल्क प्रशिक्षण
• ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चयनित योग्य एवं ट्रेंड प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण
• आवश्यक उपकरणो से लैस
• मानक एवं मीनू के अनुरूप नाश्ता एवं भोजन
• उत्तम आवासीय व्यवस्था
• कुशल फ़ैकल्टी (संकाय)
• स्वच्छ वातावरण, शांत एवं हरियाली युक्त सुंदर कैम्पस
• CCTV कैमरे की निगरानी
उपरोक्त सभी विशेषताओ के कारण जनपद के अन्य संस्थानो से अलग आरसेटी अपनी पहचान बनाने मे सफल हुआ है I
संस्थान द्वारा जनपद के सभी गरीब एवं बेरोजगार युवक एवं युवतीय जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष हो, उन्हे स्वावलंबी बनने एवं अपना रोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों मे अपना नामांकन करने हेतु कार्यालय पर आवेदन फॉर्म निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमे आप सभी अपनी योग्यता एवं रुचि के अनुसार भाग ले सकते है। संस्थान द्वारा चलाये जा रहे विमेन्स टेलर, ब्यूटी पार्लर, कृषि उद्यमी, मोमबत्ती मेकर, अगरबत्ती मेकर, सॉफ्ट ट्वायस मेकर, डेयरी फ़ार्मिंग एवं वरमी कम्पोस्ट मेकिंग, पोल्ट्री फोर्मिंग, मछली पालन, बकरी पालन, जनरल ईडीपी इत्यादि समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे