Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एसएसबी ने वितरित किए कोरोना से बचाव के सामग्री




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर भारत नेपाल सीमा से सटा हुआ अति पिछड़े जनपदों में से एक है । जिले की लगभग 90 किलोमीटर सीमा नेपाल से सटी हुई है । सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र सीमा बल की दो कंपनी की तैनाती की गई है, जिसमें सशस्त्र सीमा बल 9 वीं वाहिनी तथा 50 वीं वाहिनी शामिल है। एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के पिछड़े गांव के शैक्षिक, सामाजिक तथा आर्थिक उन्मूलन के लिए लगातार जनकल्याणकारी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते रहे हैं । सामाजिक चेतना अभियान के जरिए क्षेत्र के युवाओं को रोजगार तथा शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने के लिए भी एसएसबी लगातार अभियान चलाती रही है । इस क्षेत्र में दैवीय आपदा के समय भी एसएसबी अपनी महती भूमिका निभाती है । आम जनता के बीच जनहित के कामों तथा नेपाल से भारत में हो रहे घुसपैठ, तस्करी व वन तथा खनिज संपदा के दोहन को रोकने के लिए भी सशस्त्र सीमा बल सहायक सिद्ध हो रहे हैं । वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान भी सशस्त्र सीमा बल ने गरीबों के बीच राशन तथा खाद्य सामग्री वितरण करने का कार्य लगातार किया है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के सेनानायक उपेंद्र रावत की अगुवाई में सीमावर्ती गांव जरावा में सामाजिक जन कल्याण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया । कार्यक्रम में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाव के लिए फेस मास्क, हैंड सेनीटाइजर, हाइपोक्लोराइड, सेनीटाइजर स्प्रे मशीन, इंफ्रेड थर्मामीटर तथा फिंगर टिप पल्स ऑक्सीमीटर का वितरण किया गया ।


    सशस्त्र सीमा बल 9 वीं वाहिनी के सेनानायक उपेंद्र रावत ने बताया कि सोमवार को वाहिनी द्वारा सामाजिक जन कल्याण कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए सीमावर्ती गांव जरावा में किया गया  ।कार्यक्रम में सीमावर्ती गांव मोहकमपुर, नसीमडीह तथा रनियापुर के ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जागरूक किया गया तथा हैंड सेनीटाइजर, फेस मास्क,  हाइपोक्लोराइड, सेनीटाइजर स्प्रे मशीन, इन्फ्रेंड थर्मामीटर व फिंगर टिप पल्स ऑक्सीमीटर का वितरण किया गया । ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए सामग्री का प्रयोग करने के तरीके भी बताए गए। कार्यक्रम के दौरान मानव चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 110 ग्रामीणों का निशुल्क इलाज करके दवाइयां वितरित की गई । ग्रामीणों को सशस्त्र सीमा बल द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों के विषय में भी जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल की तैनाती एक ओर जहां सीमा पर सुरक्षा को पुख्ता बनाती हैं, वहीं दूसरी ओर थारू बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को जागरूक करके विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य भी लगातार कर रही हैं। स्वास्थ्य कैंप का आयोजन हो, जागरूकता गोष्ठी हो, स्वच्छता अभियान हो या फिर स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम, इन सभी कार्यक्रमों के जरिए क्षेत्रीय लोगों को लगातार लाभ पहुंचाया जा रहा है । इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को विशेषकर युवक युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान समारोह में ग्राम प्रधान मोकमपुर, नसीमडीह राम भरोसे, रनिया पुर के ग्राम प्रधान  फरहाजन बेगम, स्कूल के अध्यापक, छात्र छात्राएं, थाना प्रभारी जरवा व सीमावर्ती गांव के ग्रामीण तथा एसएसबी के उप कमांडेंट मुकेश कुमार गुर्जर सहित बल के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे