Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh News:सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के चलते समाज का हर तबका निराशा का कर रहा है सामना :- पाण्डेय



प्रसपा ने शुरू किया गांव-गांव पाव-पाव पदयात्रा 
प्रदेश के संपूर्ण जिलों के गांव- गांव तीन चरणों में चलती रहेगी यात्रा
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। वर्तमान केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के विरोध में व जनसंपर्क के उद्देश्य से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर 24 दिसंबर से संपूर्ण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के गांव गांव अपने पदयात्रा अभियान का शुभारंभ किया है।
यह जानकारी जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के पूर्व अध्यक्ष व उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने देते हुए कहाकि वर्तमान सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के चलते समाज का कमोबेश हर तबका निराशा का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों की रोजी-रोटी छिन गई, जिससे वह भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है। इतना ही नहीं बेरोजगारी से नौजवान हताशा व कुंठित हो रहा है किंतु सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। वर्तमान सरकार सुरक्षा शिक्षा चिकित्सा हुआ सम्मान तथा रोजगार उपलब्ध करा पाने में पूर्णतया असफल साबित हो चुकी है। श्री पांडेय ने कहा कि दलितों को लगातार उपेक्षित एवं अपमानित किया जा रहा है ‌, पूंजीवादी व सामंतवादी विचारधारा के दल व सरकारें पिछड़ों व वंचितों की समता संपन्नता व खुशियाली का दुश्मन बन कर उनके खिलाफ घृणित साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहां की जनता में व्याप्त आक्रोश व असंतोष को स्वर देने के लिए व्यवस्था एवं सत्ता परिवर्तन कर देश में समाजवादी व धर्मनिरपेक्ष सरकार के गठन के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के पदाधिकारी व कार्यकर्ता संपूर्ण उत्तर प्रदेश के गांव - गांव में पदयात्रा निकालकर लोगों में जन जागरूकता अभियान चला रखें। श्री पांडेय  ने बताया कि लोकहित वाद सामाजिक कल्याण, सामाजिक न्याय का तार्किक विस्तार, निजी क्षेत्र में भी आरक्षण का विस्तार के साथ ही अधिवक्ताओं को उचित संरक्षण मुहैया कराने के उद्देश्य पार्टी की नीतियों एवं विचारों को जन- जन तक पहुंचाने के लिए प्रसपा गांव- गांव पदयात्रा कर जागरूकता अभियान चला रखी है। जिसका शुभारंभ 24 दिसंबर को जूबाए पूर्व अध्यक्ष व प्रसपा नेता विनोद पांडेय ने सदर विधानसभा क्षेत्र के बरा सराय गांव से शुभारंभ करते हुए टेकार, सूंधा, ठकठकिया सहित दर्जनभर गांव में भ्रमण कर गांव- गांव,पाव-पाव यात्रा का आगाज किया है। उन्होंने इस दौरान किसानों से जन संपर्क करते हुए कहा कि सरकार उनका उत्पीड़न कर रही है। एक तरफ जहां कृषि बिल किसान विरोधी है, तो दूसरी तरफ किसानों को नदियों और नहरों से पानी नहीं मिल रहा है, जिसके चलते खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है, किंतु सरकार अन्नदाता के हितों की अनदेखी लगातार कर रही है जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में ही जागरूकता के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इस यात्रा का शुभारंभ करवाया है जो 29 दितंबर तक संपूर्ण प्रदेश के विभिन्न जिलों के गांव गांव अनवरत चलती रहेगी। गांव- गांव पाव -पाव  यात्रा के शुभारंभ के दौरान जमील मंसूरी, कश्मीर यादव, उधव पांडेय, लालजी पांडेय, नन्हे पाठक, अर्जुन पांडेय, लल्लन यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी तथा किसान शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे