Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सपा के सदस्यों को पुलिस ही कर रही है अगवा, सपा जिलाध्यक्ष :महेंद्र नाथ यादव

  

सुनील उपाध्याय

बस्ती जिले मे पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है और इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरे दमखम के साथ मैदान|  जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर शनिवार को नामांकन होने के बाद अब 57 जिलों में 3 जुलाई को वोट डाले जाएंगे| क्योंकि, नामांकन के बाद 18 जिलों में उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय है| जिनमें, 17 बीजेपी के और एक सपा का उम्मीदवार है| 


 बस्ती में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव का माहौल गर्म है| नामांकन के बाद से  बस्ती में 48 घंटे से सपा के कंडीडेट सहित तीन सदस्य है लापता.. तलास में जुटी है पुलिस| इस बीच सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव पर आज कलवारी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है| जिसके बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है| 


महेंद्र नाथ यादव ने कहा, सपा के समर्थित जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण, पार्टी के नेताओं ,कार्यकर्ताओं एवं मेरे तथा मेरे परिवार के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाएं जा रहें हैं, इसकी जांच कराकर उचित कार्यवाही करें| समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने आरोप लगाते हुए कहा,''सपा के सदस्यों को पुलिस ही अगवा करा रही है|  


महेंद्र नाथ यादव ने कहा,''आज समाजवादी पार्टी बस्ती के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए  तमाम फर्जी हथकंडे अपनाते हुए जिस तरह जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण, पार्टी के नेताओं ,कार्यकर्ताओं एवं मेरे तथा मेरे परिवार के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाएं जा रहें हैं, इसकी जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें अन्यथा समाजवादी पार्टी आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।।


साथ ही उन्होंने कहा,'' उत्पीड़न- प्रताड़ना से समाजवादियों की हुंकार ना तो थमती है ना तो डरती है ।  बस्ती जिले के पांचों बीजेपी के विधायक महोदय एवं सांसद को अवगत कराना चाहता हूं कि हम समाजवादी डरेंगे नहीं, हम हटेंगे नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे