Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नही रहे सिने अभिनेता अनुपम श्याम ओझा

 UP CM ने जताया शोक,गृह जनपद में भी शोक की लहर

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। बालीवुड में प्रतापगढ़ की पहचान बनाने वाले, प्रसिद्ध टीवी कलाकार और कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अनुपम श्याम ओझा का लंबी बीमारी के बाद रविवार को मुंबई के निजी अस्पताल में निधन हो गया।फेफड़े में संक्रमण की बीमारी से वह पिछले कई सालों से जूझ रहे थे। अनुपम यूपी के प्रतापगढ़ जिले के स्टेशन रोड के रहने वाले थे। अनुपम श्याम ओझा के निधन से समूचे जनपद में शोक की लहर है।अनुपम श्याम उर्फ ठाकुर सज्जन सिंह प्रतिज्ञा व बालिका वधू जैसे सुपरहिट सीरियल में भी अभिनय की छाप छोड़ी थी। श्री ओझा के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

मूल रुप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले अनुपम श्याम ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी‌। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्रतापगढ़ से ही प्राप्त करने के बाद उन्होंने लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी से थियेटर की पढ़ाई की। इतना ही नहीं इसके बाद वो दिल्ली के श्रीराम सेंटर रंगमंडल में काम करने लगे। इसके उपरांत अदाकारी का सपना लिए माया नगरी मुंबई चले गए।अनुपम श्याम की प्रसिद्ध फिल्मों में ‘बैंडिट क्वीन’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘द वॉरियर’, ‘थ्रेड’, ‘शक्ति’, ‘हल्ला बोल’, ‘रक्तचरित’ और ‘जय गंगा’  ‘दस्तक’, ‘दिल से’, ‘लगान’, ‘गोलमाल’ और ‘मुन्ना माइकल’ आदि शामिल हैं। इसके अलावा धारावाहिक ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’, ‘हम ने ले ली शपथ’, ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘डोली अरमानों की’ जैसी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर वह घर-घर में प्रसिद्ध  हो गए थे। अनुपम श्याम ओझा के असामयिक निधन से प्रतापगढ़ जिले में शोक की लहर हैं। जिले की राजनैतिक, सामाजिक, साहित्यक और शैक्षणिक क्षेत्र के लोगों ने अनुपम श्याम ओझा के निधन पर संवेदना जताई है।कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, पार्श्व गायक रवि त्रिपाठी, जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल, कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती, धर्माचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय अनिरुद्ध रामानुजदास, पूर्व सभासद संतोष दुबे, जलशक्ति मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, सांसद संगमलाल गुप्ता, सदर विधायक राजकुमार पाल, विधायक आरके वर्मा समेत अन्य लोगों ने गहरी संवेदना जताई है।

सिने अभिनेता के निधन पर अधिवक्ताओं ने जताया शोक

 संकट मोचन धाम सेड में  जिले का नाम फिल्मी दुनिया में  रोशन करने वाले सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा ठाकुर सज्जन सिंह के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ताओ ने 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किये। आयोजित शोक सभा में जूबाए पुरातन के पूर्व महामंत्री जय प्रकाश मिश्रा जे०पी० ने ईश्वर से प्रार्थना कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें, और इस अपूरणीय क्षति की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को दुःख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करें।इस दौरान द्वारिका प्रसाद मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूनियर बार, विवेक त्रिपाठी पूर्व प्रमुख शिवगढ़,विनय सिंह,रामेन्द्र पाण्डेय,विजय कांत मिश्रा, अनिल पाण्डेय, विपेन्द्र सिंह टिंकु, प्रशांत सिंह बंटी,अतेंद्र सिंह,प्रवीण चतुर्वेदी, अतुल तिवारी, मनीष तिवारी,प्रभाकर तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे