Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:बाल सांसद व राजू मीना मंच का निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा हुआ गठन

 

सुनील उपाध्याय

बस्ती। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में गुरुवार को बाल सांसद व राजू मीना मंच का निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा गठन किया गया। बच्चों में आत्मनिर्भरता आत्मविश्वास नेतृत्व क्षमता स्वालंबन आदि गुणों का संचार करने के  उद्देश्य से संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में मीना राजू मंच  व बाल सांसद का गठन किया गया, मीना राजू मंच में प्राथमिक में 21 सदस्य तथा उच्च प्राथमिक में 20 सदस्य का निर्वाचन किया गया, जिसमें बालक बालिका दोनों सम्मिलित रहे तथा बाल सांसद 12 पद का प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, उप शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, जल एवं कृषि मंत्री, उप जल एवं कृषि मंत्री,  पुस्तकालय विज्ञान मंत्री, उप पुस्तकालय विज्ञान मंत्री, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री, उप सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री का निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा निर्वाचन किया गया।


निर्वाचन के पश्चात मीना राजू मंच में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में इंद्रावती अध्यक्ष, चादनी सचिव, सुमन कोषाध्यक्ष, आरती  सक्रिय सदस्य, पूनम मां समूह से सदस्य तथा अफजल मंत्री निर्वाचित किए गए इसके साथ ही प्राथमिक संवर्ग से लक्ष्मी अध्यक्ष, स्नेहा सचिव, अमित मंत्री, शाइस्ता कोषाध्यक्ष, सना सक्रिय सदस्य, रंजना मां समूह की सदस्य चुनी गई।

बाल सांसद के रूप में प्रधानमंत्री के रूप में अभिषेक प्रजापति, उपप्रधानमंत्री शैलेंद्र, शिक्षा मंत्री अभिषेक गुप्ता, उप शिक्षा मंत्री काजल, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री मुस्कान, उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री रवि, जल एवं कृषि मंत्री मनीष, उप जल एवं  कृषि मंत्री गुंजन, पुस्तकालय विज्ञान मंत्री अजीत, पुस्तकालय विज्ञान मंत्री प्रतिभा, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री रागनी, उप सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री ममता का निर्वाचन किया गया। विद्यालय की शिक्षक व सुगमकर्ता अनुपम मिश्र के निर्देशन में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बैलट पेपर का प्रयोग करके मतदान कराया गया। इस गतिविधि में पूरी वही प्रक्रिया अपनाई गई जो सामान रूप से निर्वाचन में अपनाई जाती है। बाल सांसद व मीना राजू मंच के लिए अध्यक्ष पद के लिए 4, कोषाध्यक्ष के लिए 3, मंत्री के लिए 4, सचिव के लिए 3, सक्रिय सदस्य के लिए 3 प्रत्याशियों ने भाग लेकर प्रचार किया। बाल संसद में प्रधानमंत्री के लिए चार, शिक्षा मंत्री के लिए तीन, स्वास्थ्य और स्वच्छता मंत्री के लिए तीन, जल एवं कृषि मंत्री के लिए 3 प्रत्याशियों ने प्रचार किए। इस दौरान बच्चे मतदान करके बहुत ही प्रसन्न एवं उत्साहित दिखे। वहीं मतदान के बाद प्रधानाध्यापक व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल, सुगमकर्ता अनुपम मिश्र, कमलेश्वर प्रसाद द्वारा वोटों की गिनती की गई तत्पश्चात निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की गई। चुने गए सभी मीना राजू मंच व बाल सांसद का शपथ ग्रहण अनुपम मिश्र व कमलेश्वर प्रसाद द्वारा कराया गया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ने बताया पहले मीना मंच में बालिकाएं ही होती थी अब मीना राजू मंच करते हुए इसमें बालकों को भी शामिल किया गया है। मंच में एक तिहाई बालक व शेष  बालिकाएं होंगी तथा बाल संसद में बालक एवं बालिका दोनों होंगे।  बाल सांसद बालक एवं बालिकाओं का एक मंच होता है जो प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक में जीवन कौशल का विकास, बच्चों में नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने, विद्यालय गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी बढ़ाने, विद्यालय को आनंददाई सुरक्षित और साफ सुथरा रखना, प्रधानाध्यापक से विद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा कराने गांव टोली के 6 से 14 वर्ष के बच्चों की सूची तैयार करने विद्यालय में पठन-पाठन प्रारंभ में से पहले चेतना सत्र संचालन करने बच्चों को नित्य दिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने, विद्यालय व वर्ग कक्षा की सफाई करने, मिड डे मील वितरण में सहायता करने में पौधे व बागवानी को बढ़ावा देने का सक्रिय रूप से भागीदारी जैसे अधिकार है। मतदान प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी के रूप में काजल, मतदान अधिकारी प्रथम ममत,  मतदान अधिकारी द्वितीय उदय प्रताप, मतदान अधिकारी तृतीय व मतदान अधिकारी चतुर्थ आस मोहम्मद रहे। मतदान प्रक्रिया का सफल संचालन कमलेश्वर प्रसाद, अनुपम, विनोद कुमार, बालेंद्र, सुनीता यादव, सुनीता चौधरी, विनय शर्मा ने किया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल द्वारा बच्चों से कुछ गतिविधियां कराई गई तथा जीवन कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे