Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के आवेदन की समय सारिणी जारी, शीध्र करें आवेदन

 

सुनील उपाध्याय

बस्ती। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से इसके लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ. पूजा पाल ने दी।


उन्होंने बताया कि भारत सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध साफ्टवेयर में दी गई व्यवस्था के तहत निर्धारित समय में छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्री मैट्रिक में नए आवेदन व पुराने आवेदन का नवीनीकरण 15 नवंबर तक किया जा सकेगा।


इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक में 30 नवंबर तक नए आवेदन व आवेदन का नवीनीकरण तथा मेरिट कम मींस में भी 30 नवंबर तक नए आवेदन व आवेदन का नवीनीकरण किया जा सकेगा। बताया कि प्री मैट्रिक के लिए आय एक लाख, पोस्ट मैट्रिक में दो लाख तथा मेरिट कम मींस में ढाई लाख सालाना आय वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे