वासुदेव यादव
अयोध्या। धर्म की धरती पर तुलसी नगर स्थित जानकी बल्लभकुंज मंदिर के पूर्व महंत मैथिलीशरण की द्वितीय पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई। वर्तमान महंत साधुशरण ने बताया कि पूजा गुरुजी के पुण्यतिथि पर चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य संत महंत व भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्रदान किया। जानकी वल्लभ कुंज मंदिर में आए भक्तों संतो महंतों का वर्तमान महंत साधुशरण द्वारा अंग वस्त्र दक्षिणा भेंटकर स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में आने वाले प्रमुख संतों ने महंत वैदेहीबल्लभशरण, महंत विजय रामदास, महंत उत्तमदास, बजरंगदास, हनुमानदास शिवरामदास आदि सैकड़ों संत महंत उपस्थित रहे।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ