Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:बच्चे हमारा भविष्य और हमारी पहचान है:एएसपी

बी पी त्रिपाठी 

गोण्डा: जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत  चाइल्डलाइन कोलैब गोण्डा द्वारा सेठ .एम. आर. जयपुरिया स्कूल जनपद गोण्डा के बच्चों को बाल संरक्षण कार्यशाला करके  जागरूक किया गया  कार्यक्रम की  शुरूवात दीप प्रज्वलित करके अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला प्रोबेशन अधिकारी सन्तोष कुमार सोनी,  न्याय पीठ बालकल्याण समिति के चेयरपर्सन प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव,  सदस्य राम कृपाल शुक्ला, सदस्य राजेश कुमार श्रीवास्तव, चाइल्ड लाइन के  निदेशक कैलाश नाथ पांडेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक रामकुमार यादव द्वारा किया गया।



 सभी अथितिगण को चाइल्डलाइन निदेशक कैलाश नाथ पांडे द्वारा अंग वस्त्र  देकर सप्रेम भेंट किया गया। 

   


       कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य शिखा त्रिपाठी ने कार्यक्रम संचालन करते सभी अतिथि गणों का स्वागत किया गया व एक सेवा संस्था की प्रमुख साक्षी अरोड़ा जी को अंग वस्त्र देकर सप्रेम भेंट किया गया। 

   


   उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य  द्वारा किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ने बाल संरक्षण व बाल अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी व साइबर सेल के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमान संतोष कुमार सोनी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश और अपनी सुरक्षा कैसे करे  इसके बारे में विस्तृत जानकारी  दी गई। चाइल्ड लाइन लाइन टीम समन्वयक आशीष मिश्र ने कार्यक्रम की शुरुआत में जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का उद्देश्य बाल सुरक्षा व संरक्षण के लिए कार्य कर रहे सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना सभी विभागों को समय-समय पर बाल सुरक्षा व संरक्षण के प्रति जागरूक करना बस संवेदनशील बनाना है ताकि जरूरत मंद बच्चो की मदद हो सके। 

       


      उन्होंने बताया कि अनाम ग्रुप कलाकारों ने नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से  चाइल्ड लाइन टीम बच्चो की मदद कैसे करती है उसके बारे में नाटक प्रस्तुत करके  बच्चो को  पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 , जीआरपी हेल्पलाइन नम्बर 1512 आर पी एफ हेल्पलाइन नम्बर 182 महिला हैल्प लाईन नम्बर 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 , व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 ,102,108, व 181 के बारे में बालिकाओ व बच्चों को बताया गया।



 कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथि ने  विद्यालय परिवार के अध्यापक गण व बच्चों ने चाइल्ड लाइन  प्रतिज्ञा की शपथ ली व बैनर पर हस्ताक्षर करके चाइल्ड लाइन का सहयोग करने का वादा किया गया  धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानाचार्य सेठ एमआर जयपुरिया शिखा त्रिपाठी ने  अपने विचार रखे इस कार्यक्रम में खोराहसा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार टेक्निकल रिसोर्स पर्सन चंद्रेश यादव न्याय पीठ  बाल कल्याण समिति सहायक मनोज कुमार विशेष किशोर पुलिस इकाई से अरविंद कुमार यादव , महिला आरक्षी आरती एचटीयू से हेड कांस्टेबल कमलेश चंद्रचंद्रशेखर यादव प्रियंका चौहान सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल से एडमिन ऑफिसर नरेंद्र मिश्रा सुपर विजन ऑफिसर रवि गुप्ता कोऑर्डिनेटर काउंसलर सरिता पांडे अध्यापिका दीपिका पांडे दीपिका श्रीवास्तव बृजेश श्रीवास्तव  मंडलीय बाल संरक्षण गृह जनपद गोंडा से समाजसेवी अर्चना श्रीवास्तव संस्था प्रतिनिधि अमरकांत निशा खातून चाइल्ड लाइन काउंसलर रिचा वर्मा टीम सदस्य शहजाद अली राजू चौधरी मेवालाल  एवम विद्यालय की सभी अध्यापक व अध्यापिका तथा बच्चे उपस्थिति रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे