Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद खेल महाकुंभ के चौथे दिन हैण्डबाल सीनियर वर्ग के लीग मैच मे राकेश चतुर्वेदी बनाम सुहागिया क्लब के बीच खेला गया

 

सुनील उपाध्याय

बस्ती।जिले मे अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम बस्ती मे सांसद खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता के चौथे दिन मैच का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रामनगर के यशकांत सिंह के द्वारा किया गया।



 हैण्डबाल सीनियर वर्ग के लीग मैच मे राकेश चतुर्वेदी बनाम सुहागिया क्लब के बीच खेला गया जिसमे राकेश चतुर्वेदी ने सुहागिया क्लब को 15-08 के अन्तर से हराया।


वही दूसरा लीग मैच एमके स्पोर्टस बनाम लक्ष्य एकेडमी के बीच खेला गया जिसमे एमके स्पोर्टस ने 18-13 के अन्तर से लक्ष्य एकेडमी को पराजित किया।

इसी क्रम मे तीसरा लीग मैच बेगम खैर बनाम लक्ष्य एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमे लक्ष्य एकेडमी ने बेगम खैर को 21-11 सेट से पराजित  किया।

बैडमिन्टन वर्ग के जूनियर बालक वर्ग मे दुर्गेश कुमार ने पवन मिश्रा को 30-16 सेट से हराया तथा शिव प्रकाश ने नितेश राय को 30-29 के सेट से हराया। 


इसी  क्रम मे कमर खलील ने अनूप उपाध्याय को 30-15 के सेट से हराया एवं शुभम प्रजापति ने दुर्गेश कुमार को 30-10 के सेट से हराया वही रजत चतुर्वेदी ने केशव को 30-05 के सेट से पराजित किया। 


बैडमिन्टन के सीनियर बालिका वर्ग मे खुशी मल्होत्रा ने राजलक्ष्मी आर्या को 21-09, 21-07 के 02 सेट से पराजित किया एवं राजलक्ष्मी आर्या ने रूचि अग्रहरि को 30-21 के सेट से हराया। 



वही 400 मी0 एथलेटिक्स वर्ग के जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मे प्रेम सागर ओझा प्रथम स्थान, प्रदीप यादव द्वितीय स्थान, मंदीप यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया।



 ऊॅची कूद के सीनियर बालक वर्ग के फाइनल मे विजय कुमार प्रथम स्थान, प्रिन्स पाण्डेय द्वितीय स्थान, सर्वेश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400मी0 जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल मे अनुप्रिया प्रथम स्थान, शिखा सिंह द्वितीय स्थान, प्रतिभा यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400मी0 सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल मे राधना भाष्कर प्रथम स्थान, अराधना भाष्कर द्वितीय स्थान, अनु तिवारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे