Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मुज़ेहना:आजादी के पचहतरवीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव में शहीदों की पूण्य स्मृति को दी गयी श्रद्धांजलि।

बी पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला

मुज़ेहना गोंडा:आजादी के 75वें वर्षगाँठ पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव जिसके तहत स्वतंत्रता में बलिदान हुऐ क्रान्तिकारियों को याद किया जाएगा और पूरे देश में लगभग एक माह तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा ।




 कार्यक्रम के तहत आज जनपद के मुजेहना ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले आजादी के महानायक अमर क्रांतिकारी राजा देवी बक्स सिंह जी के जिगना स्थित कोट के पंचमुखी मन्दिर से भव्य शुभारंभ किया गया।



 उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञान प्रकाश कसौंधन व संचालन भाजपा नेता शेष राम बारी ने किया॥ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचारक अविनाश जी व विशिष्ट वक्ता के रूप में बजरंगदल के जिला सहसंयोजक रघुराज  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह कार्यवाहक ज्ञान प्रकाश एवं विश्व हिन्दू परिषद मुजेहना के प्रखण्ड अध्यक्ष कार्यक्रम में उपस्थित रहे, भारत माता, गुरु गोविंद सिंह व वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्प और माला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम  का शुभारंभ किया गया।



 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अविनाश ने कहा की स्वतंत्रता आंदोलन के लिए गोण्डा  का नाम बड़े गर्व के साथ लिया जाता रहा है जिसका सारा श्रेय अमर बलिदानी महाराजा देवी बक्स सिंह जी को ही जाता है सभा इसी संबोधन में विहिप नेता तिलक धर दूबे ने कहा कि जैसे आजादी के लिये युवा बलिदानी सरदार भगत सिंह, व राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी जैसे युवा क्रांतिकारी देश कि अस्मिता के लिये अपने प्राणों को उत्सर्ग कर दिया और आज करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन गए उसी तरह आज के युवाओं को इस आजादी के अमृत महोत्सव में अपने को समर्पित करके कार्यक्रम को भव्य और व्यापक बनाने का प्रयास करना चाहिए, अपने संबोधन में ज्ञान प्रकाश जी ने स्वतंत्रता आंदोलन पर  व्यापक रूप से प्रकाश डाला इस मौके पर वरिष्ट भाजपा नेता पूर्व जिला मन्त्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला, गिरजेश मिश्रा, भोला नाथ ओझा, प्रधान जिग्ना, हंस राज वर्मा , अंजनी श्रीवास्तव, बजरंगी ओझा, सहित संघ विचार परिवार के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे॥

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे