गोण्डा।वजीरगंज थाना क्षेत्र के रौजा-टिकरी मार्ग पर चरौवा के मजरे नौशहरा में सड़क के किनारे एक जोड़ा अजगर के निकलने से राहगीरों में हड़कम्प मच ग...
गोण्डा।वजीरगंज थाना क्षेत्र के रौजा-टिकरी मार्ग पर चरौवा के मजरे नौशहरा में सड़क के किनारे एक जोड़ा अजगर के निकलने से राहगीरों में हड़कम्प मच गया।
एक अजगर बिल के पास मंडराता रहा,जबकि दूसरा बांस पर चढ़ गया।लोगों ने वन विभाग को सूचना दी।
वीडियो
जिस पर वन दरोगा इंद्रमणि सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने लगभग 10 फुट लम्बे अजगर को काबू में कर बोरा में भर लिया।जबकि दूसरा अपने बिल में घुस गया।
वन दरोगा ने बताया कि पकड़े गए अजगर को टिकरी जंगल में ले जा कर छोड़ दिया गया है।
COMMENTS