Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेने की अन्तिम तिथि 15 मार्च निर्धारित :जिला निर्वाचन अधिकारी

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वोट की महत्ता दर्शानें एवं मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 05 तरह की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी



 जिनमें विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं विशेष श्रेणी में नकद पुरस्कार दिया जायेगा। 


मतदाता जागरूकता हेतु जो 05 तरह की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी है उनमें क्विज कान्टेस्ट, वीडियो मेकिंग कान्टेस्ट, पोस्टर डिजाइन कान्टेस्ट, सांग कान्टेन्स्ट एवं स्लोगन कान्टेस्ट सम्मिलित है। 


राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का विषय ‘‘माई वोट इन माई फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट’’ पर आधारित है। 


प्रतियोगिता में भाग लेने की अन्तिम तिथि 15 मार्च 2022 तक है। गीत प्रतियोगिता में अधिकतम 03 मिनट की रिकार्डिंग भेजी जा सकती है, वीडियो प्रतियोगिता में वीडियो की अवधि 01 मिनट से अधिक नही होनी चाहिये। 


पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागी डिजिटल पोस्टर, स्केच या पेन्टेड पोस्टर थीम पर भेज सकते है। पोस्टर अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिये। 


सांग कन्टेस्ट, वीडियो मेकिंग कान्टेस्ट व पोस्टर डिजाइन कान्टेस्ट को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है जिनमें संस्थागत, पेशवेर व शौकीन व्यक्ति है, संस्थागत श्रेणी के अन्तर्गत स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय एवं संस्थायें है, पेशेवर श्रेणी के अन्तर्गत जो व्यवसायिक तौर पर रचनात्मक कार्य करते है तथा शौकीन व्यक्ति श्रेणी के अन्तर्गत ऐसे व्यक्ति जो हावी के रचनात्मक कार्य करते है।



सांग कान्टेस्ट को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है जिनमें संस्थागत, पेशेवर व शौकीन व्यक्ति है। संस्थागत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार, तृतीय पुरस्कार 30 हजार व विशेष उल्लेख हेतु 15 हजार रूपये दिये जायेगें। 


पेशेवर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय 30 हजार, तृतीय 20 हजार व विशेष उल्लेख हेतु 10 हजार दिये जायेगें। 


शौकीन व्यक्ति श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 20 हजार, द्वितीय 10 हजार, तृतीय 7500 व विशेष उल्लेख हेतु 3 हजार दिये जायेगें। वीडियो मेकिंग कान्टेस्ट संस्थागत, पेशेवर व शौकीन व्यक्ति श्रेणी में विभाजित है जिनमें संस्थागत श्रेणी मे ंप्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कर 1 लाख, तृतीय पुरस्कार 75 हजार व विशेष उल्लेख हेतु 30 हजार रूपये दिये जायेगें। 


पेशेवर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय 30 हजार, तृतीय 20 हजार व विशेष उल्लेख हेतु 10 हजार दिये जायेगें। 


शौकीन व्यक्ति श्रेणी के तहत प्रथम पुरस्कार 30 हजार, द्वितीय 20 हजार, तृतीय 10 हजार व विशेष उल्लेख हेतु 5 हजार रूपये दिये जायेगें। 


पोस्टर डिजाइन कान्टेस्ट को भी संस्थागत, पेशेवर व शौकीन व्यक्ति श्रेणी में विभाजित किया गया है जिनमें संस्थागत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार, तृतीय पुरस्कार 20 हजार व विशेष उल्लेख हेतु 10 हजार रूपये दिये जायेगें। 


पेशेवर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 30 हजार, द्वितीय 20 हजार, तृतीय 10 हजार व विशेष उल्लेख हेतु 5 हजार रूपये दिये जायेगें। 


पेशेवर व्यक्ति श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 20 हजार, द्वितीय 10 हजार, तृतीय 7500 व विशेष उल्लेख हेतु 3 हजार रूपये दिये जायेगें। 


स्लोगन कान्टेस्ट में प्रथम पुरस्कार 20 हजार, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार, तृतीय पुरस्कार 7500 हजार रूपये दिये जायेगें तथा विशेष उल्लेख पुरस्कार हेतु 50 प्रतिभागियों को प्रत्येक को 2000 रूपये दिये जायेगें। 


क्विज कान्टेस्ट में विजेताओं को रोमांचक ईसीआई मर्चेडाइज मिलेगा और लेवल-3 पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जायेगा।


 प्रतियोगिता में प्रतिभागी निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते है। दिनांक 15 मार्च 2022 तक सभी प्रविष्टियों को आयोग की ई-मेल आईडी voter-contest@eci.gov.in  पर प्रेषित करें। 


प्रतियोगिता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी वेवसाइट https://ecisveep.nic.in/contest  पर उपलब्ध है। 


जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया है कि इन प्रतियोगिताओं का सभी विद्यालयों में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे