Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर :भक्तों को तारने व वसुंधरा को उबारने के साथ धर्म की स्थापना के लिए भगवान का होता है जन्म:पंडित हरी लाल शास्त्री

अमरचन्द गुप्ता

मनकापुर गोण्डा । सोमवार देर शाम नगर पंचायत मनकापुर के मोहल्ला पटेल नगर ( उतरौला रोड )पर चारों धाम भंडारा के शुभारंभ अवसर पर श्री मती शांति देवी, जगदम्बिका प्रसाद कसौधन( सापत्नीक) द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा पुराण के पांचवें दिन हर सिंघवा चौहानपुर से पधारे विद्वान मनीषी पंडित हरी लाल शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा प्रसंग के दौरान श्रोताओं को भगवान श्री कृष्ण  जन्म की कथा सुनाते हुए उनके बालपन  लीलाओं का सुंदर वर्णन करते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म सिर्फ दुष्टों का संघार करने के लिए नहीं अपितु भक्तों को तारने व वसुंधरा को उबारने के साथ धर्म की स्थापना व अधर्म का जड़ से विनाश करने के लिए होता है । 


श्री शास्त्री ने कहां थी बाल रूप में ही भगवान श्री कृष्ण  ने जन्म लेते ही पूतना,,सकटा सुर ,बकासुर, सहित अनेक राक्षसों का वध किया । 


कंस की कैद में अपने माता पिता वासुदेव एंव देवकी  को कारागार से मुक्त कराया।


श्री शास्त्री ने कहा कि मथुरा नरेश राजा कंस का वध कर महाराज अग्रसेन को मथुरा के राज सिंहासन पर आसीन किया।


श्रीमद् भागवत कथा प्रसंग के दौरान हजारों श्रोताओं की अपार भीड़ ने भागवत कथा  मंदाकिनी का रसपान किया। 


हम तुम्हें अंत में श्रोताओं ने प्रसाद ग्रहण कर पूण्य के भागीदार बन कर अपने जीवन को धन्य किया। 


कथा प्रसंग के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजनों , माताओं एवं बहनों की भारी भीड़ उमड़ी।


 इस मौके पर मनकापुर व्यापार मंडल  के महामंत्री,  सभासद अखंड प्रताप सिंह, श्रवण कुमार,, दिनेश कुमार, रामनिवास वर्मा, पिंटू कसौधन, दिवाकर कसौधन ,डॉक्टर विभु कसौधन, किरन कसौंधन समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे