Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा : कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी चुनाव संपन्न इस दौरान हुआ 98.28 प्रतिशत मतदान

गोण्डा बलरामपुर स्थानीय प्राधिकारी चुनाव (एमएलसी) को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 


जनपद के सभी ब्लॉक तथा मुख्यालय पर जिला पंचायत में मतदान केंद्र बनाया गया था। 


जहां पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान हुआ इस दौरान दोनों जिलों को मिलाकर 98.28 प्रतिशत वोट पड़े।


प्रशासन द्वारा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए दोनों जनपदों के 26 मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। 


ताकि मतदान में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना आने पाए। इसके लिए जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने लगातार कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बताया कि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना होने पाए जनप्रतिनिधि स्वतंत्र व निष्पक्ष रुप से मतदान करें इसके लिए लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। 


सभी जगह पर शांतिपूर्ण माहौल में सुचार रूप से मतदान संपन्न हो गया। 


गोंडा बलरामपुर एमएलसी चुनाव को लेकर तीन प्रत्याशी चुनावी रण क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। 


इनमें भाजपा से अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह तथा समाजवादी पार्टी से भानु त्रिपाठी व निर्दल प्रत्याशी के रूप में सपा के जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव उर्फ पप्पू यादव चुनाव मैदान में थे।


 दोनों जनपदों को मिलाकर  2745 पुरुष व 2163 महिला मतदाताओं को मिलाकर कुल 4908 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। 


इसके लिए गोंडा में 17 तथा बलरामपुर में 9 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चली इस दौरान दोनों जिलों को मिलाकर 98.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 


सपा भाजपा व एक निर्दल प्रत्याशी को मिलाकर 3 प्रत्याशियों का भाग्य बैलट बॉक्स में कैद हो गया है। 


आगामी 12 अप्रैल मंगलवार को इसकी मतगणना होनी है। इसके लिए कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय की जनसुनवाई कक्ष में मतगणना होगी।



एमएलसी चुनाव में इन लोगों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग


स्थानीय प्राधिकारी चुनाव एमएलसी में शनिवार को दोनों जिलों के 26 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया। 


इस दौरान सांसद विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष नगर परिषद के अध्यक्ष सभासद जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे